पाकिस्तान के बलूचिस्तान में अलगाववादियों के हमले में पांच मजदूरों की मौत
पेशावर: उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में एक पुलिस थाने पर आतंकवादियों के हमले में एक थाना प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के आतंकवाद प्रभावित लक्की मरवत जिले में बरगई पुलिस थाने पर रविवार रात हमला कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, हमले में एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल थाना प्रभारी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें:-रूस के कुर्स्क क्षेत्र में दाखिल होकर क्या करना चाहता है यूक्रेन, जेलेंस्की ने बताया अपना प्लान
फ्रंटियर कॉन्स्टेब्युलरी वाहनों पर अटैक
अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान प्रभारी को कई गोलियां लगी थीं। पुलिस के मुताबिक, हमले से पहले आतंकवादी पुलिस थाने के पास स्थित एक घर में छिपे हुए थे। उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में रविवार को एक अन्य हमले में आतंकवादियों ने फ्रंटियर कॉन्स्टेब्युलरी के वाहनों को निशाना बनाया, जिससे उसमें सवार कम से कम दो जवानों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
घायल अस्पताल में भर्ती
पुलिस के मुताबिक, आतंकवादियों ने खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले के मद्दी इलाके में सुरक्षा बलों के काफिले पर घात लगाकर हमला किया। उसने बताया कि हमले में दो जवानों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
15 अगस्त को सात आतंकी हुए थे ढेर
बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने 15 अगस्त को आतंकियाें के गढ़ में घुसकर गुरुवार को सात दहशतगर्दों को ढेर कर दिया। इसके पहले भी सुरक्षाबलों ने हुए मुठभेड़ में सात आतंकियों को मार गिराया था। पाकिस्तान के हिंसा-प्रभावित खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान टीटीपी यानी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के सात आतंकी मारे गए थे।
सेना की मीडिया शाखा आईएसपीआर यानी इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने एक बयान में कहा कि कुर्रम जिले में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर उनके खिलाफ अभियामन चलाया गया था।
ये भी पढ़ें:-एक दिवसीय दौरे पर कुवैत पहुंचे एस. जयशंकर, क्राउन प्रिंस अल-खालिद अल-सबा से की मुलाकात