
न्यूयॉर्क में भारी बारिश का कहर, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
 
    
 
    
Heavy Rain in New York: न्यूयॉर्क शहर गुरुवार को मूसलाधार बारिश का कहर देखने को मिला। महज 10 मिनट की बारिश ने शहर के कई हिस्सों को जलमग्न कर दिया, जिससे दो अलग-अलग बेसमेंट हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के मुताबिक, पहला हादसा ब्रुकलिन के फ्लैटबुश इलाके में हुआ जहां 39 वर्षीय व्यक्ति अपने घर के बेसमेंट में फंस गया। जब तक दमकल विभाग की स्कूबा टीम मौके पर पहुंची तब तक काफी देर हो चुकी थी। व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय निवासी रिनी फिलिप्स ने मीडिया को बताया कि मृतक ने पहले अपने एक कुत्ते को बेसमेंट से बाहर निकाला था लेकिन दूसरे कुत्ते को बचाने के लिए वापस गया और फिर वहीं फंस गया। दुर्भाग्यवश, वह कुत्ता भी नहीं बच सका। फिलिप्स ने कहा कि यह दिन बहुत भयानक था। पानी इतनी तेजी से बढ़ा कि किसी को कुछ समझ नहीं आया।
दूसरा हादसा मैनहट्टन के वॉशिंगटन हाइट्स इलाके में हुआ, जहां 43 वर्षीय व्यक्ति बेसमेंट के बॉयलर रूम में मृत पाया गया। पुलिस ने बताया कि जब तक रेस्क्यू टीम पहुंची, तब तक उसकी भी मौत हो चुकी थी। दोनों मामलों की जांच जारी है और मृतकों के नाम अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। शहर के मेयर एरिक एडम्स ने सोशल मीडिया पर दुख जताते हुए कहा कि आज की बारिश में दो न्यूयॉर्कवासियों की जान चली गई। यह बेहद दुखद है। हम नागरिकों को बाढ़ जैसी स्थितियों के लिए सतर्क और तैयार रखने के प्रयास जारी रखेंगे।
यह भी पढ़ें:- भारत-अमेरिका के बीच 10 वर्षीय रक्षा समझौता, राजनाथ सिंह बोले- ‘नया अध्याय शुरू’
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार की बारिश ने तीन पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। मौसम विभाग के अनुसार, सबसे ज्यादा बारिश सिर्फ 10 मिनट के भीतर हुई जिससे शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया। मेट्रो ट्रैक, सड़कों और इमारतों के बेसमेंट जलमग्न हो गए। शहर के पार्क विभाग को पेड़ों के गिरने की 140 से ज्यादा कॉल्स मिलीं जबकि हजारों घरों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। JFK, ला गार्डिया और नेवार्क एयरपोर्ट्स पर फ्लाइटें देरी से चलीं या अस्थायी रूप से रोकी गईं। मेट्रो सेवाएं भी ठप रहीं और कई यात्रियों को स्टेशनों पर फंसकर इंतजार करना पड़ा। शहर प्रशासन ने आपात टीमों को राहत और निकासी अभियान में लगाया है।






