PM मोदी व राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके संयुक्त रूप से महो-ओमानथाई रेलवे लाइन के ट्रैक अपग्रेडेशन का उद्घाटन करते हुए (फोटो सोर्स - सोशल मीडिया)
कोलंबो: श्रीलंका के अनुराधापुरा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने संयुक्त रूप से महो-ओमानथाई रेलवे लाइन के ट्रैक अपग्रेडेशन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर महो-अनुराधापुरा सेक्शन में एक अत्याधुनिक सिग्नलिंग और दूरसंचार प्रणाली की स्थापना की परियोजना का भी शुभारंभ हुआ। यह पहल भारत और श्रीलंका के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करने और द्विपक्षीय सहयोग को गहराने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस परियोजना को भारत-श्रीलंका मैत्री का प्रतीक बताया और कहा कि भारत को श्रीलंका की विकास यात्रा में भागीदार बनकर गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यह परियोजना न केवल बेहतर भौगोलिक संपर्क को बढ़ावा देगी बल्कि दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और सभ्यतागत रिश्तों को भी और मजबूत करेगी। पीएम ने कहा कि महो-ओमानथाई रेलवे लाइन के आधुनिकीकरण से द्विपक्षीय संबंधों को मिली नई दिशा मिलेगी।
Boosting connectivity and enhancing friendship!
In Anuradhapura, President Anura Kumara Dissanayake and I jointly inaugurated the track upgradation of the existing Maho-Omanthai railway line. The signalling project which involves the installation of an advanced signalling and… pic.twitter.com/n9ITvkXe9H
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2025
पीएम मोदी ने श्रीलंका की यात्रा के दौरान मिले आतिथ्य के लिए राष्ट्रपति दिसानायके, श्रीलंका की जनता और सरकार के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा भारत और श्रीलंका के बीच ऐतिहासिक और आध्यात्मिक संबंधों की पुष्टि करती है, जो भविष्य में और प्रगाढ़ होंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा समाप्त कर भारत के लिए रवाना हो गए।
Deeply grateful to President Dissanayake, the people and Government of Sri Lanka for the warmth extended during my visit.
Be it in Colombo or Anuradhapura, this visit has reaffirmed the deep cultural, spiritual and civilisational ties between our two nations. It will surely add… pic.twitter.com/12HLT4m5wl
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2025
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 अप्रैल की शाम को श्रीलंका की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर राजधानी कोलंबो पहुंचे थे। अभी उन्होंने श्रीलंका राष्ट्रपति दिसानायके से अपने भव्य स्वागत के लिए आभार जताया है।