डोनाल्ड ट्रंप और बेंजामिन नेतन्याहू, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
नवभारत इंटरनेशनल डेस्क: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। संभावना है कि वे मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। यह बैठक व्हाइट हाउस में ट्रंप की दोबारा वापसी के बाद किसी विदेशी नेता के साथ उनकी पहली मुलाकात होगी।
इजरायली मीडिया के अनुसार, वाशिंगटन रवाना होने से पहले ‘विंग ऑफ जियोन’ विमान में सवार होते समय प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी अमेरिकी राजधानी में होने वाली बैठकों में इजरायल और क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण व संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद व्हाइट हाउस में मिलने वाले पहले विदेशी नेता होंगे। उन्होंने इसे इजरायल और अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों का प्रतीक बताया। नेतन्याहू ने यह भी कहा कि यह उनकी और ट्रंप की व्यक्तिगत मित्रता को भी दर्शाता है।
विदेश की अन्य ख़बरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इजरायल द्वारा युद्ध में लिए गए फैसलों ने पहले ही मध्य पूर्व की स्थिति को बदल दिया है। नेतन्याहू के अनुसार, उनकी सरकार के निर्णयों और सैनिकों की बहादुरी ने क्षेत्र के नक्शे को नया रूप दिया है। उन्होंने यह विश्वास जताया कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मिलकर काम करने से इस साझेदारी को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है।
19 जनवरी से लागू गाजा युद्धविराम समझौते के तहत अब तक चार बार बंदियों की अदला-बदली हो चुकी है। इस प्रक्रिया में हमास ने इजरायली बंधकों को रिहा किया है, जबकि इसके बदले में इजरायल ने फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा है। इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि वह सुरक्षा को मजबूत करने, शांति का विस्तार करने और शक्ति के माध्यम से एक उल्लेखनीय शांतिपूर्ण युग हासिल करने में विश्वास रखते हैं।
I’m leaving for a very important meeting with @realDonaldTrump in Washington. The fact that this would be President Trump’s first meeting with a foreign leader since his inauguration is telling. I think it’s a testimony to the strength of the Israeli-American alliance. It’s… pic.twitter.com/wWYrC7mYrF — Benjamin Netanyahu – בנימין נתניהו (@netanyahu) February 2, 2025
उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब गाजा में युद्धविराम समझौते के दूसरे चरण को लेकर वार्ता शुरू होने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार, युद्धविराम और बंधकों की रिहाई से जुड़े समझौते के तहत, दूसरे चरण की बातचीत पहले चरण के 16वें दिन, यानी आगामी सोमवार से शुरू होनी चाहिए।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का इजराइल-हमास युद्ध पर रुख पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, हालांकि वे हमेशा से इजराइल के कट्टर समर्थक रहे हैं। इसके बावजूद, उन्होंने पश्चिम एशिया में जारी संघर्ष को समाप्त कराने का आश्वासन दिया है और इजराइल-हमास के बीच हुए संघर्ष-विराम समझौते में अपनी भूमिका का दावा किया है। इस समझौते के चलते गाजा पट्टी में जारी युद्ध फिलहाल थम गया है। इसके तहत, करीब 15 महीने पहले इजराइल से अगवा किए गए 18 बंधकों को रिहा किया गया है, जिसके बदले में इजराइल ने सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया है।