
मोरक्को में ढही इमारत, फोटो (सो.सोशल मीडिया)
Morocco Building Collapsed: मोरक्को के शहर फेस में बुधवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब चार मंजिला दो आवासीय इमारतें अचानक गिर पड़ीं। सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, ये दोनों इमारतें आठ परिवारों का घर थीं। इस हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है, जबकि 16 लोग घायल हैं, जिनका इलाज नज़दीकी अस्पताल में चल रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि इमारतें ढहते ही आसपास के पूरे मोहल्ले को तुरंत खाली कर दिया गया, ताकि किसी और अप्रत्याशित दुर्घटना को रोका जा सके। राहत और बचाव टीमें लगातार मलबा हटाने में जुटी हैं। बुधवार सुबह तक यह स्पष्ट नहीं हो सका था कि इमारतें क्यों ढहीं और कितने लोग अभी भी मलबे के अंदर फंसे हो सकते हैं।
फेस मोरक्को का दूसरा सबसे बड़ा शहर है और इस साल होने वाले अफ्रीका कप ऑफ नेशंस तथा 2030 फीफा विश्व कप के आयोजन स्थलों में शामिल है। ऐसे में शहर की सुरक्षा व्यवस्थाओं और इन्फ्रास्ट्रक्चर की स्थिति पर सवाल उठने लगे हैं।
फेस अपनी मध्ययुगीन दीवारों वाले पुराने शहर, संकरी गलियों वाले बाजारों, पारंपरिक कला और चमड़ा रंगाई वाले प्रतिष्ठित चौराहों के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। यह मोरक्को का प्रमुख पर्यटन केंद्र है।
लेकिन ऐतिहासिक पहचान के साथ-साथ फेस देश के सबसे गरीब शहरी इलाकों में भी गिना जाता है। यहां कई पुराने मोहल्लों में जर्जर इमारतें आम हैं और समय-समय पर इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े हादसे सामने आते रहे हैं।
मोरक्को के समाचार पोर्टल Le360 के अनुसार, इसी साल मई में भी एक पुरानी इमारत के गिरने से 10 लोगों की मौत हुई थी और 7 लोग घायल हुए थे। वह इमारत पहले से असुरक्षित घोषित की गई थी, फिर भी उसे पूरी तरह खाली नहीं कराया गया था।
मोरक्को में, खासकर प्राचीन शहरों में, भवन निर्माण नियमों का पालन अक्सर नहीं किया जाता। कई बहुमंजिला पुरानी इमारतें बिना नियमित निरीक्षण के ही आबाद हैं।
यह भी पढ़ें:- ड्रोन से बरसी मौत, सूडान के सबसे बड़े तेल इलाके पर सेना का भीषण हमला; चारो ओर मचा हाहाकार
इस साल देश में हुए बड़े प्रदर्शनों में लोगों ने बुनियादी सेवाओं की कमी पर खुलकर नाराजगी जताई थी। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह नए स्टेडियम और बड़े प्रोजेक्ट्स पर निवेश कर रही है, जबकि स्वास्थ्य, शिक्षा और सार्वजनिक सेवाओं की हालत बेहद खराब है।






