गाजा में भीषण तबाही, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Israel Gaza War: गाजा पट्टी के दक्षिणी हिस्से में फलस्तीनी लड़ाकों के साथ संघर्ष के दौरान गुरुवार को चार इजरायली सैनिक मारे गए, जबकि इजरायली हमलों में 85 फलस्तीनी जीवन गंवा चुके हैं। मारे गए लोगों में हमास के लड़ाके भी शामिल हैं। गाजा सिटी में भीषण लड़ाई के बीच इजरायली सेना टैंकों से गोलाबारी करते हुए आगे बढ़ रही है।
गाजा सिटी में दूरसंचार व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो गई है। इंटरनेट और टेलीफोन लाइनें कट गई हैं। शहर के किनारे एक टेंट में 30 लोगों के साथ रहने वाले बासेम अल-कनोऊ कहते हैं कि उनके पास कोई रास्ता नहीं बचा है। खाने की कमी के साथ अब उनकी जान भी खतरे में है। आसपास लगातार बम फूट रहे हैं और गोलीबारी हो रही है, जिससे हर पल उनके लिए जान का जोखिम बना हुआ है।
इजरायली सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि टैंकों की अगुवाई और वायुसेना के समर्थन के साथ उनके सैनिक गाजा सिटी में प्रतिरोध को दबाते हुए बढ़ रहे हैं। उनका उद्देश्य हमास को हराना और यह सुनिश्चित करना है कि इजरायली बंधकों को रिहा किया जाए। वर्तमान में हमास के पास 48 बंधक हैं, जिनमें से केवल 20 के जीवित होने की संभावना बताई जा रही है।
इजरायल में इन बंधकों की रिहाई की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं, गाजा सिटी में चल रही सैन्य कार्रवाई से इन बंधकों की सुरक्षा को गंभीर खतरा बढ़ गया है। सेना की कार्रवाई के कारण कई लाख लोग शहर छोड़ चुके हैं, लेकिन लाखों लोग अभी भी गाजा सिटी में फंसे हुए हैं।
यह भी पढ़ें:- सावधान ट्रंप! भारत-चीन को धमकाया तो खैर नहीं… रूस के विदेश मंत्री ने दी अमेरिका को कड़ी चेतावनी
वेस्ट बैंक के एलेनबी क्रॉसिंग, जो जॉर्डन सीमा के पास स्थित है, पर फायरिंग में दो इजरायली सैनिक मारे गए। इस घटना में हमलावर ड्राइवर भी मारा गया। जानकारी के अनुसार, यह ड्राइवर जॉर्डन से फलस्तीनियों के लिए राहत सामग्री ला रहा था। ड्राइवर ने छिपाकर लाए गए हथियारों से क्रॉसिंग पर तैनात इजरायली सैनिकों पर गोलीबारी की। इजरायली सेना ने इस घटना को आतंकी हमला करार दिया है। इसी बीच, गुरुवार को इजरायली लड़ाकू विमानों ने लेबनान में हिज़बुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमला किया। इस हमले में हुए जान-माल के नुकसान का अभी पता नहीं चल पाया है।