
वेनेजुएला के अटॉर्नी जनरल तारेक विलियम साब की प्रेस मीटिंग (सोर्स-सोशल मीडिया)
Venezuela Security Officers Killed US Operation: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार करने के लिए अमेरिका द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिजॉल्व’ ने अब एक गंभीर अंतरराष्ट्रीय विवाद का रूप ले लिया है। कराकस में आधी रात को हुए इस भीषण सैन्य हमले में वेनेजुएला के कम से कम 24 सुरक्षा अधिकारी मारे गए हैं, जबकि क्यूबा ने अपने 32 सैन्य और पुलिस अधिकारियों की मौत की पुष्टि की है।
वेनेजुएला के अटॉर्नी जनरल तारेक विलियम साब ने इस ऑपरेशन को एक “संभावित युद्ध अपराध” करार देते हुए व्यापक जांच के आदेश दिए हैं। जहां अमेरिका इसे एक सफल ड्रग विरोधी अभियान बता रहा है, वहीं वेनेजुएला और उसके सहयोगी इसे संप्रभुता का उल्लंघन और अंतरराष्ट्रीय कानून की हत्या मान रहे हैं।
वेनेजुएला की राजधानी कराकस में 3 जनवरी की रात को अमेरिकी डेल्टा फोर्स और 150 से अधिक लड़ाकू विमानों ने मादुरो के आवास पर धावा बोला था। इस दौरान हुई भारी गोलाबारी और बमबारी में दर्जनों सुरक्षाकर्मी और नागरिक मारे गए, जिनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वेनेजुएला की सेना द्वारा जारी एक श्रद्धांजलि वीडियो में अमेरिकी विमानों के हमलों से तबाह हुए बख्तरबंद वाहनों और शहीद जवानों की झलक दिखाई गई है।
इस ऑपरेशन में मादुरो की सुरक्षा में तैनात क्यूबा के रिवॉल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेस के 32 अधिकारियों की मौत ने लैटिन अमेरिका में तनाव बढ़ा दिया है। व्हाइट हाउस का दावा है कि क्यूबा अपने नुकसान के आंकड़ों को कम करके बता रहा है, जबकि क्यूबा सरकार ने दो दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। अमेरिकी सुरक्षा बलों ने बताया कि इस भीषण मुठभेड़ में उनके करीब 200 जवानों में से कुछ घायल हुए हैं, लेकिन किसी अमेरिकी सैनिक की जान नहीं गई है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस मिशन की सफलता पर खुशी जताते हुए डेमोक्रेट्स पर निशाना साधा है कि वे उन्हें इस साहसिक कार्य का श्रेय नहीं दे रहे हैं। ट्रंप ने रिपब्लिकन सांसदों के बीच कहा कि जो बाइडेन ने भी मादुरो की गिरफ्तारी का इनाम रखा था, लेकिन इसे अंजाम उनके प्रशासन ने दिया है। अमेरिका में हुए ताजा सर्वेक्षणों के अनुसार, जनता इस सैन्य कार्रवाई को लेकर बंटी हुई है और लगभग 45 फीसदी लोग विदेशी धरती पर नई सरकार थोपने के खिलाफ हैं।
यह भी पढ़ें: ‘…तो मारे जाएंगे 1 लाख चीनी सैनिक’, ताइवान पर हमला पड़ेगा भारी, रिपोर्ट ने उड़ाए ड्रैगन के होश
अटॉर्नी जनरल तारेक विलियम साब ने स्पष्ट किया है कि यह हमला संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 2(4) का सीधा उल्लंघन है, जो किसी देश की संप्रभुता के सम्मान की बात करता है। अंतरराष्ट्रीय कानून के विशेषज्ञों का मानना है कि बिना संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अनुमति के किया गया यह हमला ‘आक्रामकता का अपराध’ माना जा सकता है। फिलहाल मादुरो न्यूयॉर्क की जेल में बंद हैं और उन पर नार्को-टेररिज्म के आरोप लगाए गए हैं, जबकि वेनेजुएला में उनकी वापसी के लिए प्रदर्शन जारी हैं।
Ans: वेनेजुएला के 24 और क्यूबा के 32 अधिकारियों सहित कुल 56 से अधिक सुरक्षाकर्मियों की मौत की आधिकारिक पुष्टि हुई है।
Ans: अटॉर्नी जनरल तारेक विलियम साब ने इस सैन्य ऑपरेशन को "संभावित युद्ध अपराध" कहा है और मौतों की जांच शुरू कर दी है।
Ans: नहीं, अमेरिकी रक्षा विभाग (पेंटागन) के अनुसार कुछ सैनिक घायल हुए हैं, लेकिन किसी भी अमेरिकी सैनिक की मृत्यु नहीं हुई है।
Ans: क्यूबा लंबे समय से मादुरो सरकार का सहयोगी रहा है और उसके सुरक्षाकर्मी आधिकारिक मिशन के तहत मादुरो की सुरक्षा में तैनात थे।






