इजराइल दोहा में हमास ठिकानों को निशाना बनाया (फोटो- सोशल मीडिया)
Israel Attack Doha: दुनिया की नजर इस समय नेपाल में हो रही हिंसा पर टिकी है। इसी बीच मंगलवार इजराइली सेना ने कतर की राजधानी दोहा में कई हवाई हमलों को अंजाम दिया। जिससे पूरे शहर आग का काला धुंआ फैल गया। लोग डर से इधर-उधर भागते नजर आए। इजराइली सेना ने इसे लेकर बयान जारी करते हुए बताया कि उन्होंने एक सटीक हवाई हमला किया है। यह हमला उन्होंने हमास के वरिष्ठ नेताओं को निशाना बनाकर किया।
इजराइली रक्षा बल (IDF) और आंतरिक सुरक्षा एजेंसी (ISA) ने हमलों को लेकर कहा कि, ये हमास नेता वो लोग थे, जिन्होंने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हुए हमले की योजना बनाई थी। इजराइल ने हमले की सटीक जगह नहीं बताई, लेकिन एक अधिकारी ने बताया कि यह हमला कतर के दोहा शहर में किया गया।
दोहा में रहने वाले लोगों ने बताया कि उन्होंने एक जोरदार धमाका सुना और उसके बाद धुआं उठता देखा। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस हमले में किसी की मौत हुई है या नहीं या कितने लोग घायल हुए हैं। वहीं, कतर सरकार की तरफ से भी अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि उन्होंने हमले की कड़ी निंदा की है।
🇮🇱🇶🇦 QATAR STRIKE HITS RESIDENTIAL AREA
Israeli fighter jets hit a target in Doha’s residential zone – home to embassies, civilians, and a Lebanese school.
Source: Channel 13, Al Jazeera
#خسوف_القمر #Israele pic.twitter.com/Vt2oR57O4B— Global Guru (@Uptoguru786) September 9, 2025
इजराइली सेना प्रमुख इयाल जमीर ने कुछ दिन पहले चेतावनी दी थी कि हमास के नेता जो विदेशों में छिपे हैं, उन्हें भी निशाना बनाया जाएगा। कतर को लंबे समय से हमास के नेताओं का राजनीतिक ठिकाना माना जाता है और वह इजराइल और हमास के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाता रहा है, खासकर गाजा के संघर्ष के समय।
गौरतलब है कि, इससे दिन पहले सोमवार को इजराइल के यरुशलम में आतंकी हमला हुआ था। यहां आंतकियों ने यहूदी बस्ती के पास एक बस में घुसकर गोलीबारी की थी। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 15 से ज्यादा घायल हो गए थे।
यह भी पढ़ें: हिंसा की आग से दहला नेपाल…जिंदा जलाई गई पूर्व पीएम की पत्नी, सड़कों पर भीड़ का तांडव
वहीं, मंगलवार को हुए इजराइली हमले की कतर ने कड़ी निंदा की है और कहा कि यह हमला अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है। कतरी विदेश मंत्रालय ने इसे एक “कायराना इजराइली हमला” बताया। वहीं, इजराइल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोट्रिच ने इस सराहना कार्रवाई करार दिया।