
इजरायल और हूती विद्रोहियों (सोर्स- सोशल मीडिया)
Israel Attack Oman Houthi: इजरायल ने सितंबर में कतर पर हमला करके दुनिया को हैरान कर दिया था। क्योंकि करत को अमेरिका का करीबी देश माना जाता है। इसके चलते बाद में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को कतर से माफी तक मांगनी पड़ी। इस माफी के बाद माना गया था कि अब इस तरह की घटनाएं दोबारा नहीं होंगी, लेकिन अब खबरें हैं कि इजरायल एक बार फिर अमेरिका के एक और दोस्त पर हमले की तैयारी कर रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अरब दुनिया में ओमान की स्थिति कतर की तरह ही है। ओमान लंबे समय से क्षेत्रीय तनावों को सुलझाने वाला एक अहम मध्यस्थ देश रहा है। हाल के दिनों में ओमान में यमन के हूती विद्रोहियों की सक्रियता बढ़ी है। यह स्थिति इजरायल के लिए चिंता का विषय बन गई है, क्योंकि हूती गुट ईरान समर्थक है और उसे इजरायल अपना दुश्मन मानता है।
माना जा रहा है कि, जैसे इजरायल ने दोहा में हमास नेताओं को निशाना बनाया था, वैसे ही अब वह ओमान में मौजूद हूती प्रतिनिधियों पर हमला करने की योजना बना सकता है। दोहा की घटना के बाद ओमान के अधिकारी अब किसी भी संभावित इजरायली हमले को लेकर सतर्क हैं। उन्हें डर है कि इजरायल ओमान की राजधानी मस्कट या आस-पास के क्षेत्रों में हूती नेटवर्क को निशाना बना सकता है। इस संभावना को देखते हुए ओमानी प्रशासन विभिन्न सुरक्षा उपायों पर काम कर रहा है और देश की सीमा सुरक्षा को मजबूत किया जा रहा है।
ओमान के विश्लेषकों का मानना है कि ओमान के पास चिंता की ठोस वजह है और उसे क्षेत्रीय संकेतों पर बारीकी से नजर रखनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कतर पर इजरायली हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक निंदा हुई थी, जिसने इजरायल की छवि को नुकसान पहुंचाया। इसके बावजूद, ओमान का कूटनीतिक महत्व बना हुआ है क्योंकि वह कई संवेदनशील वार्ताओं और बैकचैनल डिप्लोमेसी का केंद्र है।
यह भी पढ़ें: तेजस क्रैश पर पाकिस्तान से आया पहला रिएक्शन, ख्वाजा आसिफ बोले- भारत से मुकाबला सिर्फ…
बाबूद ने यह भी कहा कि इजरायल के संभावित हमले का खतरा मस्कट के खिलाफ फैलाई जा रही गलत सूचनाओं के कारण और बढ़ गया है। हालांकि, ओमान इससे डरने वाला नहीं है। उसकी सरकार हूती गुटों पर नजर रखकर आंतरिक सुरक्षा को मजबूत कर रही है और मित्र देशों के साथ मिलकर किसी भी हमले की स्थिति में सख्त प्रतिक्रिया देने की तैयारी में है।






