
भीषण आग की लपटों में घिरा इजरायल, फोटो ( सो. सोशल मीडिया)
यरुशलम: इजरायल के यरुशलम के बाहरी क्षेत्रों के जंगल में एक भीषण आग भड़क उठी है। इस आग ने न केवल पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचाया है, बल्कि आम लोगों को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। आग इतनी भयंकर लगी है कि इसको बुझाने के लिए सैकड़ों दमकलकर्मी, हेलीकॉप्टर और अन्य आपातकालीन संसाधन इस्तेमाल किए जा रहे हैं।
इस आग के कारण हजारों लोगों को अपना घर छोड़ने पड़ा हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह आग देश के इतिहास में सबसे बड़ी आग मानी है। तेज हवाओं के चलते आग तेजी से फैल रही है। जिससे आग बुझाने में काफी मशक्कत करना पड़ रहा है।
आग की भयावहता को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस समय उस क्षेत्र की क्या हालत है। इजरायल ने इसको लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सहायता की अपील की है। जिसके बाद यूक्रेन ने जंगल की आग से निपटने में मदद के लिए एक विमान भेजने की घोषणा की है। वहीं, स्पेन, फ्रांस, रोमानिया, क्रोएशिया और इटली ने भी विमान भेजने का वादा किया है। इजरायल की आपातकालीन चिकित्सा सेवा के अनुसार, अब तक 23 लोगों का इलाज किया गया है, जिनमें से 13 लोग जलने और धुएं के कारण अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।
विदेश से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अधिकारियों ने बताया कि तेल अवीव को यरुशलम से जोड़ने वाले मुख्य राजमार्ग रूट 1 को आग के कारण बंद कर दिया है, और आग की लपटें सड़कों पर भी दिखाई दे रही हैं। पुलिस ने पूर्वी यरुशलम के एक व्यक्ति को शहर के दक्षिणी हिस्से में एक खेत में आग लगाने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार भी किया है।
इजरायली सरकार ने आग की स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय कर दिया है और नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। कुछ इलाकों में सेना की भी मदद ली जा रही है। आग और ज्यादा बढ़ सकती है क्योंकि हवाएं तेज़ होने की संभावना है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि यह जंगल की आग यरूशलम के शहर तक पहुंच सकती है।






