अमेरिका की चेतावनी ने बढ़ाई दुनिया में दहशत, (डिजाइन फोटो)
Israel Hamas War: गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध अब दो साल पूरे करने की ओर है। इजरायली लगातार हमास आतंकियों को निशाना बना रही है इन दो सालों में हमास को बहुत नुकसान हो चुका बावजूद इसके, हमास ने अब तक इजरायल के सामने आत्मसमर्पण नहीं किया है। इजरायली सेना और वायुसेना लगातार गाजा पर हमले कर रही हैं, जिससे इलाका लगभग खंडहर में बदल चुका है। सोमवार-मंगलवार की रात भी इजरायल ने गाजा पर भारी बमबारी की। इसके बाद इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने बयान देते हुए कहा कि गाजा आग की लपटों में घिरा हुआ है।
गाजा में बढ़ती तबाही के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने गंभीर बयान दिया है। उन्होंने कहा, “इजरायल ने वहां अभियान तेज कर दिया है, ऐसे में हमारे पास समझौते की कोशिशों के लिए बहुत कम समय बचा है। अब हमारे पास महीनों का समय नहीं है, बल्कि शायद सिर्फ कुछ दिन या अधिक से अधिक कुछ हफ़्ते ही शेष हैं।”
इजरायल ने गाजा शहर पर अपने हमले और तेज कर दिए हैं। हवाई हमलों में लगातार लोगों की मौत हो रही है। साथ ही इजरायल ने गाजा शहर के नागरिकों को क्षेत्र खाली करने का आदेश दिया है। इजरायली सेना का मानना है कि गाजा शहर हमास का अंतिम गढ़ है और अब वहां बड़े हमले की योजना बनाई जा रही है।
यह भी पढ़ें:- एकजुट हुए 54 देश! इजरायल से बदला लेने की तैयारी शुरू, ट्रंप की धमकी से बढ़ा तनाव
7 अक्टूबर 2023 को हमास ने दक्षिणी इज़रायल पर बड़ा हमला किया, जिसमें लगभग 1,200 लोगों की मौत हो गई। हमास के लड़ाके 251 लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गए। इसके जवाब में इज़रायल ने गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ सैन्य अभियान छेड़ दिया। हमास का कहना है कि इस अभियान में अब तक गाजा में 60,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच कुछ कैदियों की अदला-बदली के बदले हमास ने बंधकों को रिहा भी किया, जबकि कई बंधक गाजा में ही मारे गए। माना जा रहा है कि अभी भी 48 बंधक गाजा में हैं, जिनमें से लगभग 20 के जीवित होने की संभावना है।