जो बाइडन
वाशिंगटन: अमेरिका में सरकारी कामकाज बंद न हो इसके लिए रोकने के लिए कोशिशें की जा रही हैं। हालांकि यह हर बार का है कि अमेरिका में शटडाउन रोकने की ये प्रक्रिया हर बार नई सरकार बनने से पहले होती है।
मंगलवार को एक वित्तीय बिल को पारित करने के लिए बाइडन सरकार पर्याप्त वोट हासिल करने में विफल रही थी। जिसके बाद शुक्रवार के बाद अमेरिका में सरकारी कामकाज ठप पड़ने की संभावनाएं बढ़ गई।
पड़ोसी देश की गतिविधियों पर भारत की पैनी नजर, म्यांमार के हालात पर भारत ने कहा
रिपब्लिकन हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने शुक्रवार का दिन खत्म होने से पहले एक नया फंडिंग बिल पेश करने का वादा किया है।बता दें कि अमेरिका में कई संघीय एजेंसियां सरकार से मिलने वाले पैसों पर निर्भर रहती हैं, जिसे कांग्रेस के सदस्यों की ओर से पारित किया जाता है। लेकिन अगर किसी वित्तीय बिल पर सहमति नहीं बनती है, तो उन्हें वो पैसा नहीं मिलता है।
China-India: चीन के साथ काम करेगा भारत, SR वार्ता में बनी सहमति
ऐसे में कुछ जरूरी सेवाएं जैसे सीमा सुरक्षा, अस्पताल में चिकित्सा देखभाल, कानून प्रवर्तन और हवाई यातायात नियंत्रण जैसी सुविधाएं जारी रहती हैं। लेकिन गैर- आवश्यक सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाता है।