ईरान - इजराइल (सौ. डिजाइन फोटो )
तेल अवीव: पश्चिम एशिया में हालात बेहद तनावपूर्ण हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को एक वीडियो संदेश में कहा कि इजरायल द्वारा पिछले 48 घंटों में किए गए हवाई हमलों से ईरान के परमाणु सुविधाओं को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने दावा किया कि इन हमलों में ईरान के उन वरिष्ठ वैज्ञानिकों को भी निशाना बनाया गया, जो देश के परमाणु कार्यक्रम का संचालन कर रहे थे। नेतन्याहू के मुताबिक, इस कार्रवाई से ईरान का परमाणु कार्यक्रम कई वर्षों पीछे चला गया है।
इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने दावा किया कि ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को इजरायल ने बड़ा नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये मिसाइलें इजरायल को नष्ट करने के इरादे से बनाई जा रही थीं। नेतन्याहू ने धमकी देते हुए कहा, “तेहरान की हवा में जल्द ही इजरायली वायुसेना के लड़ाकू जहाज दिखाई देंगे। अब तक जो हमले हुए हैं, वे कुछ भी नहीं हैं। असली जवाब तो अभी आना बाकी है।”
इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ईरान मिसाइल हमले जारी रखता है, तो उसके परिणामस्वरूप तेहरान का विनाश हो जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि ईरान द्वारा किए गए किसी भी हमले की भारी कीमत चुकाई जाएगी। यह तनावपूर्ण स्थिति न केवल ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु समझौते की संभावनाओं को कमजोर कर रही है, बल्कि पूरे मध्य पूर्व को एक बड़े युद्ध के किनारे पर ला खड़ा किया है। इजरायल ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को पूरी तरह समाप्त करने तक उसके हमले जारी रहेंगे।
ईरान की परमाणु नींव हिली, 9 वैज्ञानिकों को मौत की नींद सुलाकर IDF ने किया चौंकाने वाला खुलासा
इजरायली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने शनिवार को कहा कि ईरान की राजधानी तेहरान का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह नष्ट हो चुका है और इजरायली लड़ाकू विमान अब तेहरान की हवाई सीमा में स्वतंत्र रूप से प्रवेश कर सकते हैं।
ईरान की राजधानी तेहरान पर शुक्रवार सुबह हुए हमलों के बारे में डेफ्रिन ने बताया कि इस ऑपरेशन में लगभग 40 लक्ष्यों को निशाना बनाया गया, जिनमें ईरान का एयर डिफेंस सिस्टम और सैन्य अड्डे शामिल थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस पूरी कार्रवाई के दौरान इजरायली वायुसेना के लड़ाकू विमानों और ड्रोन्स ने करीब ढाई घंटे तक तेहरान की हवाई सीमा में उड़ान भरी। डेफ्रिन ने दावा किया कि इजरायली वायुसेना ने ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह नष्ट कर दिया है।