भारत ने नागरिकों तेहरान छोड़ने के लिए कहा (फोटो- सोशल मीडिया)
तेहरान: ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते संघर्ष को देखते हुए भारत सरकार ने तेहरान में रहने वाले नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। सरकार ने भारतीय नागरिकों को तुरंत तेहरान छोड़ने और सुरक्षित स्थानों में शरण लेने की सलाह दी है।
तेहरान में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की। दूतावास ने नागरिकों को तुरंत भारतीय दूतावास से संपर्क करने और अपना स्थान और फोन नंबर साझा करने के लिए कहा है। दूतावास ने नागरिकों से अपील की है कि वे तेहरान तुरंत छोड़ दें और जब तक कोई उचित व्यवस्था नहीं हो जाती है, तब तक शहर से बाहर किसी सुरक्षित इलाके में रहने के लिए कहा है।
भारतीय दूतावास ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों (पीआईओ) को भी सलाह दी गई है कि जो अपने स्वयं के संसाधनों से तेहरान से बाहर जा सकते हैं, वे शहर के बाहर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं।
Embassy of India in Iran asks all Indian nationals who are in Tehran and not in touch with the Embassy to contact the Embassy immediately and provide their location and contact numbers.
The contact numbers are +989010144557, +989128109115 and +989128109109 pic.twitter.com/wXoF36hwlC
— ANI (@ANI) June 17, 2025
तेहरान में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सभी भारतीय नागरिक जो तेहरान में हैं और दूतावास के संपर्क में नहीं हैं, उनसे अनुरोध है कि वे तुरंत तेहरान में भारतीय दूतावास से संपर्क करें और अपना स्थान तथा संपर्क नंबर प्रदान करें। कृपया इन नंबर पर संपर्क करें: +989010144557; +989128109115; +989128109109।”
यह पोस्ट ऐसे समय में आया है जब इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष तेज हो गया है तथा उन्होंने पांचवें दिन भी हमले किए हैं। मौजूदा परिस्थिति के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले ही वापस वाशिंगटन के लिए रवाना हो गए। ट्रंप ने ईरानियों को तत्कल तेहरान छोड़ने की चेतावनी भी दी।
वो मुर्ख…कुछ नहीं हो सकता, ईरान को ट्रंप की सीधी धमकी, कहा- तेहरान खाली करो
वही, दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईरान और इजराइल में जारी घटनाक्रम के मद्देनजर मंत्रालय में 24 घंटे संचालित नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। बयान में कहा गया, ‘‘नियंत्रण कक्ष का संपर्क विवरण इस प्रकार है: 1800118797 (टोल-फ्री), +91-11-23012113, +91-11-23014104, +91-11-23017905, +91-9968291988 (व्हाट्सएप)।” इसके अलावा, तेहरान में भारतीय दूतावास ने संपर्क के लिए 24 घंटे संचालित आपातकालीन हेल्पलाइन स्थापित की है। इसमें कहा गया है, ‘‘केवल कॉल के लिए: +98 9128109115, +98 9128109109; व्हाट्सएप के लिए: +98 901044557, +98 9015993320, +91 8086871709, बंदर अब्बास: +98 9177699036, जाहेदान: +98 9396356649।”
(एजेंसी इनपुट के साथ)