डोनाल्ड ट्रंप के साथ पीएम मोदी (फोटो- सोशल मीडिया)
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने के बाद शुरू हुए विवाद का अंत होता नजर आ रहा है। चीन के बाद अब भारत अमेरिका के साथ ही ऐतिहासिक ट्रेड डील पर साइन करने वाला है। दोनों देशों के बीच समझौते की शर्तों को लेकर सहमति बन गई है। इसकी घोषणा आठ जुलाई को हो सकती है।
जानकारी के मुताबिक, भारत की ओर से वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल इस समझौते के मुख्य वार्ताकार थे। उनकी अगुवाई में ही वाशिंगटन में कई दौर की बातचीत के बाद समझौते पर सहमति बनी है। इस पर हस्ताक्षर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका जा सकते हैं।
डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद उन्होंने टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। इसके तहत 2 अप्रैल को अमेरिका ने कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लागू किए। हालांकि, इन टैरिफ को लेकर मचे विवाद के चलते अमेरिका ने भारत पर लगाए गए 26 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ को 9 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया। बावजूद इसके, भारत पर 10 फीसदी का बेसलाइन टैरिफ अब भी लागू है। भारत लगातार 26 फीसदी के इस अतिरिक्त टैरिफ से छूट पाने की कोशिश कर रहा है।
Trump announces that we signed an economic deal with China yesterday with India coming up next.
Trump also highlights how he said he had deals in the pipeline, and the MSM did not believe him.
The deals are already made behind closed doors. We are just seeing the disclosure.… pic.twitter.com/pbkrMv6njY
— Clandestine (@WarClandestine) June 26, 2025
ट्रंप ने अपने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान इसे लेकर संकेत दिए हैं। उन्होंने बिग ब्यूटीफुल बिल इवेंट में बात करते हुए ईशारा किया कि भारत के साथ जल्द ही एक बहुत बड़ी डील होगी। ट्रंप ने बिग ब्यूटीफुल बिल इवेंट में बोलते हुए यह बयान दिया। उन्होंने भारत के साथ एक बड़े समझौते का संकेत दिया था, जिसका मकसद अमेरिकी वैश्विक व्यापार संबंधों और सप्लाई चेन स्टेबिलिटी को मजबूत करना था। हालांकि भारत की ओर से इसकी पुष्टि होने बाकी है।
ट्रंप का होगा काम तमाम! ईरानी धर्मगुरु ने जारी किया फतवा, मुसलमानों से खास अपील
ट्रंप ने दावा किया था कि दुनिया का हर देश अमेरिका से व्यापार करना चाहता है। उन्होंने कहा, कुछ महीने पहले मीडिया पूछ रही थी कि क्या वाकई कोई ट्रेड डील में दिलचस्पी दिखाएगी? हमने कल ही चीन के साथ एक डील साइन की है। हम और भी अच्छे सौदे करेंगे। भारत के साथ भी डील पर बात हो रही है। भारत के साथ बहुत बड़ी ट्रेड डील का ऐलान जल्द किया जाएगा।