आसिम मुनीर (फोटो- सोशल मीडिया)
India On Asim Munir Comments: भारत ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर की परमाणु हमले की धमकी की कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तान की ओर से परमाणु हथियारों का प्रदर्शन करना कोई नई बात नहीं है।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि लेकिन यह खेदजनक है कि इस तरह की गैर-जिम्मेदार टिप्पणी अमेरिका जैसे मित्र देश की धरती से की गई। मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि वह इस तरह की बयानबाज़ी में छिपी गैर-जिम्मेदारी को समझे और पाकिस्तान की परमाणु नीति की गंभीरता पर सवाल उठाए।
फ्लोरिडा के टैम्पा में पाकिस्तानी मूल के लोगों को संबोधित करते हुए फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने कथित रूप से कहा कि यदि भविष्य में भारत से युद्ध हुआ और पाकिस्तान को अस्तित्व का खतरा हुआ, तो वह आधी दुनिया को तबाह कर देंगे। यह पहली बार था जब किसी पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने अमेरिकी धरती से तीसरे देश के खिलाफ इस तरह की परमाणु धमकी दी हो।
भारत ने मुनीर धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, वह किसी भी तरह के परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा। सरकार ने दोहराया कि वह अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान में सेना और आतंकी संगठनों के बीच संबंध दुनिया के लिए चिंता का विषय हैं।
केंद्र सरकार के सूत्रों ने कहा कि असीम मुनीर की टिप्पणी यह दिखाती है कि पाकिस्तान एक परमाणु हथियारों से लैस गैर-जिम्मेदार देश है। उन्होंने आरोप लगाया कि हर बार जब अमेरिका पाकिस्तानी सेना का समर्थन करता है, तो वह इस तरह की धमकियों से अपने असली चेहरे को उजागर करती है।
यह भी पढ़ें: आतंक को पुरस्कार नहीं….ऑस्ट्रेलियाई पीएम के फैसले पर इजरायल ने कसा शिकंजा
बता दें कि मुनीर ने भारत पर यह भी आरोप लगाया कि वह सिंधु नदी पर जल प्रोजेक्ट्स बना रहा है, जिससे पाकिस्तान को पानी की आपूर्ति में बाधा आ सकती है। उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान इन ढाँचों को नष्ट कर सकता है और मिसाइलों की कोई कमी नहीं है। साथ ही दावा किया कि भारत के फैसले से 25 करोड़ पाकिस्तानी भुखमरी के खतरे में आ सकते हैं।