असीम मुनीर, फोटो ( सो, सोशल मीडिया)
India Pakistan News: पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर, जो अक्सर भारत पर तीखे बयान देते हैं, इस समय सोशल मीडिया पर निशाने पर हैं। पाकिस्तान की जनता उन्हें देश की भारत से तुलना कर अपने देश को कमतर बताने के लिए ट्रोल कर रही है। पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने अमेरिका में दिए एक भाषण में भारत और पाकिस्तान की तुलना गाड़ियों से करते हुए एक बयान दिया।
उन्होंने कहा कि भारत एक चमचमाती मर्सिडीज है जो हाईवे पर तेज रफ्तार से दौड़ रही है, जबकि पाकिस्तान एक कबाड़ से लदा ट्रक है। मुनीर ने चेतावनी भरे लहजे में कहा सोचिए, अगर ये दोनों गाड़ियां टकरा जाएं तो नुकसान किसका होगा?
असल में, वह पाकिस्तान को दिखावे से दूर, लेकिन एक मजबूत देश के रूप में प्रस्तुत करना चाहते थे। मगर उनकी तुलना कुछ ऐसी हो गई कि सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ने लगा। आर्थिक स्थिति, विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य मानकों पर पाकिस्तान काफी पिछड़ा हुआ है। ऐसे में वह अक्सर इस लहजे में चेतावनी देता है, “हम डूबेंगे, और तुम्हें भी साथ डुबो देंगे।”
यह बयान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की हार के बाद गुस्से में दिया। मुनीर ने बचकानी धमकी देते हुए कहा कि अगर भारत की वजह से पाकिस्तान के अस्तित्व पर खतरा आया, तो पाकिस्तान आधी दुनिया को अपने साथ डुबो देगा। माना जा रहा है कि किसी तीसरे देश से भारत के खिलाफ पाकिस्तान की यह पहली सीधी धमकी है।
मई में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह आसिम मुनीर का पाकिस्तान का दूसरा दौरा है। पाकिस्तान में “मुल्ला जनरल” कहे जाने वाले आसिम मुनीर ने सिंधु जल समझौते को निलंबित करने पर भारत को चेतावनी दी। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मौजूद सूत्रों का कहना है कि मुनीर ने कहा, “हम भारत के डैम पूरा होने का इंतजार करेंगे और तैयार होते ही उसे 10 मिसाइलों से नष्ट कर देंगे। सिंधु नदी सिर्फ भारत की संपत्ति नहीं है, और हमारे पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है।”
यह भी पढे़ें:- Explainer: पुतिन-ट्रम्प मीटिंग का ठिकाना अलास्का ही क्यों? रूस की इस गुप्त चाल से दुनिया हैरान
फील्ड मार्शल मुनीर ने भारत और अमेरिका के बीच हाल में बढ़े कूटनीतिक तनाव का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान को अब प्रतिद्वंद्वी ताकतों के बीच संतुलन बनाने की कला सिखाने के लिए मास्टरक्लास शुरू करनी चाहिए। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “हमारी असली ताकत यह है कि हम कंजूस नहीं हैं। अगर कोई अच्छा काम करता है, तो हम उसकी सराहना करते हैं और महत्व देते हैं। इसी वजह से हमने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया है।”
मुनीर अपने दौरे के दौरान वरिष्ठ अमेरिकी राजनीतिक और सैन्य अधिकारियों के साथ-साथ पाकिस्तानी प्रवासी समुदाय से भी मुलाकात की। उन्होंने अमेरिकी ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल डैन केन से बातचीत कर उन्हें पाकिस्तान आने का न्योता भी दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, इस मौके पर उन्होंने कई देशों के रक्षा प्रमुखों से भी मुलाकात की।