
ईरान में फंसे भारतीयों को निकालेगी सरकार, फोटो (सो.सोशल मीडिया)
Operation Homeland News In Hindi: ईरान इस समय भीषण आंतरिक विद्रोह की आग में झुलस रहा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह आशंका जताई जा रही है कि अमेरिका किसी भी वक्त उस पर हमला कर सकता है।
इन बदलते और खतरनाक हालातों को देखते हुए भारत सरकार ने वहां रह रहे अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए ‘ऑपरेशन होमलैंड’ की रूपरेखा तैयार कर ली है। सूत्रों के अनुसार, विदेश मंत्रालय उन सभी भारतीय नागरिकों की वापसी सुनिश्चित करेगा जो वर्तमान परिस्थितियों में भारत लौटना चाहते हैं।
एक अनुमान के मुताबिक, ईरान में इस समय छात्रों, व्यापारियों और पर्यटकों सहित करीब 10,000 भारतीय मौजूद हैं। इनमें से एक बड़ी संख्या जम्मू-कश्मीर के छात्रों की है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने पहले ही एक नई एडवाइजरी जारी कर दी है, जिसमें नागरिकों से उपलब्ध साधनों का उपयोग कर वहां से निकलने और ईरान की अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
ईरान में फंसे छात्रों की सुरक्षा को लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से विस्तृत चर्चा की है। मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्हें विदेश मंत्री से आश्वासन मिला है कि ईरान में मौजूद जम्मू-कश्मीर के छात्रों और देश के अन्य राज्यों के लोगों के हितों की रक्षा के लिए केंद्र सरकार हर संभव और जरूरी कदम उठा रही है। विदेश मंत्रालय वर्तमान में जमीनी हालातों पर लगातार नजर बनाए हुए है और निकासी की योजनाओं पर काम कर रहा है।
यह भी पढ़ें:- ईरान की दहलीज पर अमेरिकी परमाणु बेड़ा; USS अब्राहम लिंकन की रवानगी से मिडिल ईस्ट में हलचल, क्या शुरू होगी जंग?
यह ऑपरेशन विशेष रूप से उन भारतीय नागरिकों के लिए चलाया जाएगा जो युद्ध जैसी स्थिति और आंतरिक अस्थिरता के कारण ईरान में फंसे हुए हैं। भारत सरकार ने इससे पहले भी संकटग्रस्त क्षेत्रों से अपने नागरिकों को निकालने के लिए बड़े ऑपरेशन चलाए हैं और अब ईरान में बदलते समीकरणों को देखते हुए इस ‘विशेष ऑपरेशन’ को प्राथमिकता दी जा रही है। अभिभावकों ने भी केंद्र सरकार से मार्मिक अपील की है कि उनके बच्चों को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाया जाए।






