
जेल में इमरान से मिलन जाती उनकी बहन, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Imran Khan Sister Meeting: इमरान खान की बहन उज्मा खान भाई से मिलकर जेल से निकल गई हैं। उन्होंने बताया कि इमरान खान की हालत ठीक लेकिन उन्हें जेल में परेशान किया जा रहा है।
पाकिस्तान में लंबे समय से चल रही चर्चाओं और अटकलों के बीच आखिरकार पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से उनकी बहन उज्मा खान की मुलाकात संभव हो पाई। यह मुलाकात रावलपिंडी स्थित अदियाला जेल में हुई, जहाँ इमरान खान अगस्त 2023 से विभिन्न मामलों में बंद हैं।
करीब एक महीने तक इमरान खान को किसी भी परिजन से मिलने की इजाजत नहीं दी गई थी, जिसके कारण उनके स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल उठने लगे थे। यहां तक कि कुछ लोगों ने यह शंका भी जताई कि वह जीवित हैं या नहीं। इसी बीच मंगलवार को पाकिस्तान के कई हिस्सों में इमरान समर्थकों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद सरकार ने उनकी एक बहन को मुलाकात की अनुमति दी।
मुलाकात के बाद उज्मा ने मीडिया को बताया कि इमरान खान ठीक हैं पर उनकी तबीयत सामान्य है। उन्होंने यह भी कहा कि इमरान को एकांत कारावास में रखा गया है और उन पर मानसिक दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि इमरान खान भड़के हुए हैं और उनका कहना है कि मौजूदा हालात की पूरी जिम्मेदारी आसिम मुनिर पर आती है।
पिछले दिनों पाकिस्तान की जेल में इमरान खान की हत्या की अफवाह ने माहौल गर्म कर दिया था। इस खबर के बाद उनके समर्थकों और परिवार में भारी बेचैनी फैल गई। अदियाला जेल के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पाकिस्तान की छवि पर सवाल उठने लगे।
इसी बीच अब जेल प्रशासन ने इमरान खान की बहन को उनसे मिलने की अनुमति दे दी है। हालांकि, यह इजाजत कुछ सख्त शर्तों के साथ दी गई है। बताया जा रहा है कि मुलाकात के दौरान बहन उज्मा और उनके वकील के अलावा कोई तीसरा व्यक्ति जेल परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेगा। सोशल मीडिया से जुड़े किसी भी मुद्दे पर बात करना पूरी तरह निषिद्ध कर दिया गया है। साथ ही यह आदेश भी दिया गया है कि जेल के अंदर हुई बातचीत को बाहर साझा नहीं किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, मुलाकात के दौरान पंजाब सरकार ने रावलपिंडी और इस्लामाबाद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की थी। आठ थाना क्षेत्रों के SHO समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जेल के बाहर मुस्तैद रहे।
यह भी पढ़ें:- इमरान खान पर बड़ा खुलासा जल्द! बहन को मिली मुलाकात की इजाजत, जेल के बाहर गुस्से में समर्थक
अदियाला रोड के पूरे रास्ते पर रावलपिंडी पुलिस की भारी तैनाती की गई। अधिकारियों ने बताया कि करीब आठ किलोमीटर के इलाके को पूरी तरह बंद कर दिया गया था। स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी कराई गई और स्थानीय लोगों को क्षेत्र में प्रवेश केवल पहचान पत्र दिखाने पर ही दिया जा रहा था।






