इमरान खान, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Imran Khan Disease: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों जेल में बंद हैं और वहां से उनके स्वास्थ्य व हालात से जुड़ी खबरें लगातार सामने आ रही हैं। कुछ समय पहले यह चर्चा हुई थी कि जेल में उनका शारीरिक उत्पीड़न किया गया, जो किसी भी देश की छवि के लिए बेहद नकारात्मक माना जाता है। अब इमरान खान को लेकर एक और बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल, उन्हें चक्कर आने और कान में संक्रमण की परेशानी हुई थी। जांच के बाद उनकी मेडिकल रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि उन्हें दो गंभीर बीमारियां हैं।
पूर्व पीएम इमरान खान की मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उन्हें वर्टिगो और टिनिटस जैसी बीमारियां हैं। ये दोनों रोग दुर्लभ माने जाते हैं और अक्सर समय पर पहचान में नहीं आते। रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान को सुनाई देने में परेशानी हो रही है और उन्हें बार-बार चक्कर भी आ रहे हैं। बताया गया है कि यह दिक्कत नर्वस सिस्टम की कमजोरी से भी जुड़ी हो सकती है। फिलहाल उन्हें दवाइयों के साथ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
टिनिटस एक ऐसी स्थिति है जिसमें व्यक्ति को कान में लगातार बजने या भिनभिनाहट जैसी आवाज महसूस होती है, जबकि बाहर कोई वास्तविक आवाज नहीं होती। इस बीमारी में अक्सर कान के अंदर अधिक मैल जमा हो जाता है। यदि समय पर इसका इलाज नहीं किया गया, तो यह आगे चलकर श्वसन संबंधी समस्याओं को भी बढ़ा सकता है। कान में अचानक या लगातार आवाज सुनाई देना, जैसे मक्खियों की भिनभिनाहट, टिनिटस के शुरुआती लक्षण माने जाते हैं।
यह भी पढ़ें:- काउंटडाउन शुरू! सुशीला कार्की के हाथों में होगी नेपाल की सत्ता, अंतरिम सरकार पर हलचल तेज
वर्टिगो एक ऐसी समस्या है जिसमें व्यक्ति को ऐसा महसूस होता है कि उसके आसपास सब कुछ घूम रहा है, जबकि वास्तव में ऐसा नहीं होता। यह सिर्फ कान के संक्रमण के कारण हो सकता है, लेकिन कभी-कभी यह अंदरूनी कान, तंत्रिका तंत्र या मस्तिष्क से जुड़ी गंभीर स्थितियों जैसे स्ट्रोक या ब्रेन ट्यूमर का भी संकेत हो सकता है। यदि चक्कर बार-बार आते हैं, चलने-फिरने में मुश्किल होती है, उल्टी या मिचली महसूस होती है, या संतुलन बिगड़ जाता है, तो इसे गंभीर माना जाता है और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है।