बेंजामिन नेतन्याहू, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
बेरूत: जहीं बीती मंगलवार देर रात इजराइल की वॉर कैबिनेट ने लेबनान में इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच 60 दिन के लिए सीजफायर डील को जरुरी मंजूरी दे दी है। वहीं इसे लेकर एक कैबिनेट की मीटिंग हुई थी। हालांकि इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू पहले ही सीजफायर के प्लान को मंजूरी दे चुके हैं। इसे सीजफायर को अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ‘अच्छी खबर’ बताया है।
जानकारी दें कि, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की है कि वह हिजबुल्ला के साथ संघर्ष विराम के एक प्रस्ताव को मंजूरी के लिए अपने मंत्रिमंडल के पास भेजेंगे, जिससे लगभग 14 महीने से जारी लड़ाई के अंत का मंच तैयार हो जाएगा। हालांकि यह तुरंत स्पष्ट नहीं था कि युद्धविराम कब प्रभावी होगा और समझौते की सटीक शर्तें के बारे में भी जानकारी नहीं दी गई है। इस समझौते से गाजा में हमास के खिलाफ इजराइल के युद्ध पर कोई असर नहीं पड़ेगा, जिसके खत्म होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं।
हालांकि नेतन्याहू ने यह भी कहा कि, वो लेबनान के साथ जरुरी समझौता करने के लिए तैयार हैं, लेकिन हिजबुल्लाह ने अगर किसी भी तरह का उल्लंघन किया तो वो इस पर जोरदार जवाब देंगे। वहीं नेतन्याहू ने कहा कि वह शाम को अपनी पूरी कैबिनेट के सामने युद्धविराम समझौते को रखेंगे। वहीं नेतन्याहू ने यह भी साफ कहा कि, यह युद्धविराम कितने समय तक चलेगा, यह कितना लंबा होगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि लेबनान में आगे क्या होगा। अगर हिजबुल्लाह युद्धविराम समझौते का उल्लंघन करता है तो, हम भी जोरगार अटैक करेंगे।
विदेश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
इस बाबत इजराइली PM नेतन्याहू ने साफ किया कि, इसके पीछे 3 बड़ी वजह है।
जानकारी दें कि, हमास द्वारा दक्षिणी इजराइल पर हमला करने के अगले दिन 8 अक्टूबर, 2023 को हिज्बुल्ला ने इजराइल पर हमला शुरू कर दिया था। आगे चलकर फिर इस साल सितंबर में इजराइल ने लेबनान पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किये और इजराइली सेना लेबनान के दक्षिण हिस्से में आक्रामक कार्रवाई के लिए घुस गयी।
विदेश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
अब बीते एक साल से युद्ध चल रहा है। लेबनान कहता है कि इस युद्ध में कम से कम 3,768 लोग मारे गए हैं, जिनमें से ज्यादातर बीते दो महीनों में मारे गए हैं। दूसरी तरफ इजराइल का कहना है कि हिजबुल्लाह के अटैक में अब तक 82 सैनिक और 47 नागरिक ही मारे गए हैं। वहीं, दूसरी तरफ इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में पूरा गाजा ही खत्म हो गया है, अब तक हुए इस युद्ध में गाजा हेल्थ मंत्रालय के आंकडों के मुताबिक 44 हजार लोग मारे चुके हैं, जबकि कई घायल भी हुए हैं।