Israel Hamas War
गाजा: हमास पर इसराइल की जवाबी कार्रवाई के बाद युद्ध में हमास कमजोर पड़ने लगा था। हमास चीफ स्माइल हानिया की मौत के बाद एक बार फिर से हमास संगठन फॉर्म में लौट आया है और धड़ाधड़ इसराइल पर मिलाइल अटैक कर रहा है। बीते दिन हमास ने इसराइल पर कई मिसाइलें दागी। इसकी जिम्मेदारी हमास के अल-कस्साम ब्रिगेड ने ली है।
इसराइल पर हमास ने हमला किया है, इस बात की पुष्टि इसराइल की सेना ने खुद की है। सेना ने बताया कि दक्षिणी गाजा पट्टी से इसराइल की ओर पांच मिसाइलें आती देखी गईं। सिन्हुआ के मुताबिक, हमास की सशस्त्र शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
ये भी पढ़ें:-इमरान खान की पार्टी में अभी बाकी है जान, PTI ने बड़ी रैली का किया एलान
दक्षिणी गाजा पट्टी से दागा गया मिसाइल
IDF यानी इसराइल रक्षा बलों ने एक बयान में कहा कि दक्षिणी इजरायल में हॉफ अश्केलोन क्षेत्रीय परिषद क्षेत्र में एक मिसाइल गिरी है। हालांकि इसमें किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं है। इसराइल पर ये मिसाइलें दक्षिणी गाजा पट्टी के खान यूनिस से दागा गया।
अल-कस्साम ब्रिगेड ने हमले की जिम्मेदारी ली। इस दौरान उसने कहा कि हमने फिलिस्तीनी लोगों और अपने नेताओं के खिलाफ किए गए नरसंहार का जवाब दिया है। उसने कहा कि हमने गन यावने और अशदोद की ओर रॉकेटों की बौछार की है।
इसराइली सेना के हमले में 33 फिलिस्तीनियों की मौत
दूसरी ओर गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में इसराइली सेना ने 33 फिलिस्तीनियों को मारा है। जबकि 118 लोग घायल हैं। अक्टूबर 2023 के बाद फिलिस्तीनी और इसराइल संघर्ष में मरने वालों की कुल संख्या 39,583 और घायलों की संख्या 91,398 हो गई।
इसराइली सेना ने किया था हमला
बता दें कि शनिवार को हमास ने इसराइल पर आराेप लगाते हुए कहा था कि गाजा शहर में विस्थापितों को आश्रय देने वाले एक स्कूल पर इसराइल ने हवाई हमले किए। दूसरी ओर इसराइली सेना का कहा कि वेस्ट बैंक के दो हवाई हमलों में से पहले हमले में तुल्कर्म शहर के पास एक शहर में एक वाहन पर हमला किया गया। जिसमें एक आतंकवादी सेल को निशाना बनाया गया। इसराइली सेना ने कहा कि मारे गए आतंकी हमला करने की फिराक में था।
ये भी पढ़ें:-बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों और सत्तारूढ़ दल के समर्थकों के बीच झड़प, दो लोगों की मौत, 30 घायल