इमरान खान
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी में तमाम झंझावतों के बाद भी जान अभी बाकी है। इमरान खान की पीटीआई यानी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने एक बड़ी रैली का एलान कर दिया है। जो कि शरीफ सरकार की मुश्किलो को बढ़ा सकता है।
PTI के नेताओं और कार्यकर्ताओं का काफिला खैबर पख्तूनख्वा के स्वाबी में रैली आयोजित करने के लिए कराची से रवाना हो गया है। ये रैली 5 अगस्त को यानी कल निकाली जाएगी।
ये भी पढ़ें:-बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों और सत्तारूढ़ दल के समर्थकों के बीच झड़प, दो लोगों की मौत, 30 घायल
काफिला कराची से स्वाबी के लिए रवाना
एक्स पर एक पोस्ट में पीटीआई ने कहा कि इमरान खान के एलान पर हम कराची छोड़ रहे हैं। पूरे सिंध से काफिला हमारे साथ जुड़ेगा। एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो भी शेयर किया गया है। इसमें PTI सिंध प्रांतीय अध्यक्ष हलीम आदिल शेख ने कहा कि हमारी पार्टी सिंध का काफिला कराची से स्वाबी के लिए रवाना हो गया। कराची जाते समय पीटीआई के हजारों समर्थक काफिले में शामिल होंगे।
पूरी दुनिया सुनेगी पाकिस्तानी आवाम को
साथ ही पीटीआई नेताओं ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई के लिए नारे लगाए। एक्स पर एक दूसरे पोस्ट में पीटीआई ने कहा कि कराची से निकला काफिला हैदराबाद की ओर जा रहा था। एक्स को संबोधित करते हुए पीटीआई अध्यक्ष ने कहा कि इमरान खान के एलान पर पूरी दुनिया पाकिस्तानियों की पुकार सुनेगी।
शहबाज शरीफ को मुस्किल देगी PTI की रैली
पाकिस्तानी समाचार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पीटीआई अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर अली खान ने पार्टी को पंजाब और इस्लामाबाद में सार्वजनिक सभा आयोजित करने की अनुमति नहीं मिली थी। इसके बाद पार्टी ने स्वाबी रैली की घोषणा की। पीटीआई नेता शरीफ सरकार पर ज्यादा दबाव बनाने और पीटीआई को और अधिक मजबूत दिखान के लिए एक रिकॉर्ड कायम करने के लिए सार्वजनिक सभा की व्यवस्था करने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:-मीडिल ईस्ट में युद्ध निश्चित? अमेरिका ने अपने नागरिकों को लेबनान से तुरंत निकलने को भी कहा दिया