ट्रंप से बहस के बाद टूटा मस्क का घमंड, फोटो (सो.सोशल मीडिया)
वांशिगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और बिजनेस टाइकून एलन मस्क के बीच तनावपूर्ण हुए संबंध अब सुधर रहे हैं। मस्क ने खुद इस दूरी को कम करने की पहल की है। ट्रंप के साथ हुई तीखी बहस के बाद मस्क को अपनी गलती का अहसास हुआ है। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी पुरानी टिप्पणियों पर अफसोस जताते हुए कहा कि मैंने ट्रंप के बारे में लिखते समय अपनी सारी सीमाएं लांघ दी, जिसका मुझे बहुत दुख है।
पिछले हफ्ते टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बहस ने काफी हलचल पैदा कर दी थी। यह विवाद तब शुरू हुआ जब एलन मस्क ने ट्रंप द्वारा प्रस्तावित एक कानून का खुलकर विरोध किया।
एलन मस्क ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा, “मुझे पिछले हफ्ते राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में लिखी गई अपनी कुछ पोस्ट्स पर अफसोस है। मैंने सीमाएं लांघ दी।”
I regret some of my posts about President @realDonaldTrump last week. They went too far.
— Elon Musk (@elonmusk) June 11, 2025
ट्रंप और मस्क के बीच तनाव का मुख्य कारण ट्रंप का ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ था। मस्क ने खुलकर इस बिल का विरोध करते हुए संसद सदस्यों से इसे रोकने का आग्रह किया, जिससे ट्रंप काफी नाराज हो गए। इसके बाद मस्क ने एक और विवादास्पद बयान देकर स्थिति को और बिगाड़ दिया। उन्होंने ट्रंप को एहसान फरामोश बताते हुए दावा किया कि ट्रंप उनकी वजह से ही राष्ट्रपति चुनाव जीत पाए थे। साथ ही, मस्क ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाने की भी सिफारिश कर डाली।
एलन मस्क ने एक विवादास्पद पोस्ट करके बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि डोनाल्ड ट्रंप जेफरी एपस्टीन से जुड़ी फाइलों को इसलिए सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं क्योंकि उनमें खुद ट्रंप का नाम शामिल है। विवाद बढ़ने पर मस्क ने वह पोस्ट हटा दी, लेकिन तब तक बात फैल चुकी थी। इस पर ट्रंप ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि टेस्ला के सीईओ का “दिमाग खराब हो चुका है” और वह मस्क से कोई बातचीत नहीं करना चाहते।
जुलाई 2024 में पेंसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रंप पर हत्या का प्रयास हुआ, जिसके बाद एलन मस्क ने उन्हें पूरा समर्थन देने की घोषणा की। इस घटना के कुछ ही देर बाद मस्क ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा, “मैं ट्रंप का पूर्ण समर्थन करता हूं और उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।” इसके बाद से दोनों के बीच दोस्ती गहराई और मस्क ने ट्रंप के चुनाव प्रचार में भी सक्रिय सहयोग दिया, जहां वे अक्सर साथ-साथ नजर आए।