
एलन मस्क की संपत्ति $677 बिलियन पार (सोर्स- सोशल मीडिया)
Elon Musk 600 Billion Net Worth: टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति होने का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। सोमवार को मस्क इतिहास के पहले व्यक्ति बन गए हैं, जिनकी कुल संपत्ति 600 बिलियन डॉलर यानी 54.49 लाख करोड़ रुपए से ऊपर पहुंच गई है।
यह उपलब्धि मुख्य रूप से उनकी निजी रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स के मूल्यांकन में आए भारी उछाल के कारण मिली है। मस्क अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति से 36.32 लाख करोड़ रुपए ज्यादा अमीर हैं।
फोर्ब्स के अनुसार, स्टारलिंक, स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने अमीरी के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 15 दिसंबर की दोपहर तक उनकी कुल संपत्ति बढ़कर लगभग 677 बिलियन डॉलर यानी 61.47 लाख करोड़ रुपए हो गई। पूरी दुनिया के इतिहास में अब तक कोई भी व्यक्ति इतना अमीर नहीं हुआ है, जिसने 600 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया हो।
मस्क अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति लैरी पेज से लगभग 400 बिलियन डॉलर यानी करीब 36.32 लाख करोड़ रुपए से आगे हैं, जो उनकी अभूतपूर्व बढ़त को दिखाता है।
मस्क की संपत्ति में इस भारी बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण उनकी प्राइवेट रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) की वैल्यूएशन में आया तेज उछाल है। स्पेसएक्स की हालिया टेंडर ऑफर में कंपनी की कीमत 800 बिलियन डॉलर आंकी गई है, जबकि अगस्त में यह 400 बिलियन डॉलर थी।
मस्क के पास स्पेसएक्स में करीब 42 फीसदी हिस्सेदारी है, जिससे उनकी संपत्ति में 168 बिलियन डॉलर की सीधी बढ़ोतरी हुई है। यह उछाल मस्क को रिकॉर्ड ऊंचाई पर ले गया है। यह भी माना जा रहा है कि स्पेसएक्स 2026 में आईपीओ (IPO) ला सकती है, जहां कंपनी की वैल्यूएशन 1.5 ट्रिलियन डॉलर तकपहुंच सकती है।
मस्क की संपत्ति में उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) का भी बड़ा योगदान है। मस्क के पास टेस्ला में करीब 12 फीसदी हिस्सा है, जिसकी कीमत लगभग 197 बिलियन डॉलर है। इस साल टेस्ला के शेयरों में 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
सोमवार को टेस्ला के शेयर करीब 4 फीसदी उछले, क्योंकि मस्क ने खुलासा किया कि कंपनी रोबोटैक्सी का परीक्षण कर रही है। इससे पहले नवंबर में, टेस्ला के शेयरधारकों ने मस्क के लिए 1 ट्रिलियन डॉलर का पे पैकेज मंजूर किया था, जो इतिहास का सबसे बड़ा कॉर्पोरेट पे पैकेज है।
यह भी पढ़ें: Share Market: विदेशी बाजारों में कोहराम, एशियाई बाजारों की भारी गिरावट से सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम
मस्क की संपत्ति केवल टेस्ला और स्पेसएक्स तक ही सीमित नहीं है। उनकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI भी तेजी से बढ़ रही है और 15 बिलियन डॉलर की नई फंडिंग जुटाने की बातचीत कर रही है, जिसमें कंपनी का मूल्यांकन 230 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है।
हालांकि, टेस्ला, स्पेसएक्स और xAI की ओर से अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं आई है। कुल मिलाकर, एलन मस्क की संपत्ति में यह तेज बढ़ोतरी उनकी सभी कंपनियों के हाई वैल्यूएशन और उनके अभिनव तकनीकी विचारों से हो रही है।






