
भूकंप (प्रतीकात्मक तस्वीर)
काठमांडू : पश्चिम नेपाल के जाजरकोट जिले में सोमवार अपराह्न में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार, अपराह्न दोपहर 2:25 बजे आये भूकंप का केंद्र जिले के रामीडांडा क्षेत्र में था।
भूकंप से किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है। केंद्र के प्रमुख चिंतक तिमसिना ने बताया कि यह भूकंप बाद का झटका था और इसे आसपास के जिलों में भी महसूस किया गया।
सुरखेत भूकंप विज्ञान केंद्र के मुख्य वैज्ञानिक तिमसिन ने पुष्टि की कि यह भूकंप पिछली भूकंपीय गतिविधि से संबंधित एक आफ्टरशॉक था। उन्होंने कहा कि भूकंप का असर जाजरकोट के आसपास के कई जिलों में महसूस किया गया।
आपको बता दें कि इससे पहले 23 मई को नेपाल के बैताडी जिले में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया था। वहीं 24 मई को म्यांमार में देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 दर्ज की गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) की जानकारी के अनुसार, यह भूकंप शनिवार को रात 12:28 बजे आया, जिसका केंद्र 23.24° उत्तरी अक्षांश और 93.92° पूर्वी देशांतर पर स्थित था। यह भूकंप धरती की सतह से लगभग 10 किलोमीटर की गहराई में उत्पन्न हुआ।
बंगाल में फिर हिली धरती, 4.4 तीव्रता का आया भूकंप, दहशत में लोग
कंपकंपा उठा इलाका! भूकंप के तेज झटकों से मची अफरा-तफरी, दहशत में घरों से भागे लोग
नींद में था शहर तभी धरती में मची हलचल, म्यांमार से अफगानिस्तान तक भूकंप के झटकों से दहशत
म्यांमार के बाद शनिवार, 24 मई 2025 की रात 2 बजकर 44 मिनट पर अफगानिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 दर्ज की गई और इसका केंद्र जमीन से करीब 134 किलोमीटर की गहराई में था। यह झटके अफगानिस्तान के उत्तरी क्षेत्रों में महसूस किए गए। फिलहाल अभी तक किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।
(- एजेंसी इनपुट के साथ। )






