डोनाल्ड ट्रंप (कांसेप्ट फोटो- सौ. से सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका का राष्ट्रपति बनने का डोनाल्ड ट्रंप का रास्ता साफ हो गया है। उन्हें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत करीबी माना जाता है। लेकिन ट्रंप की जीत के बाद भारत के लिए बुरी खबर आई। दरअसल, कारोबारी सत्र के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में डॉलर के मुकाबले रुपया गिर सकता है। ऐसी भी आशंका है कि डॉलर के मुकाबले रुपया 85 के पार जा सकता है।
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद पहली बार डॉलर इंडेक्स में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखने को मिली है। डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने से देश की अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। देश का इंपोर्ट बिल बढ़ेगा। इसके अलावा विदेशी उत्पाद महंगे होगें। इसलिए आंतरिक तौर पर महंगाई में भी बढ़ोतरी हो सकती है।
ये भी पढें: देशभर में कैसा रहेगा आज तापमान, देखें अन्य राज्यों से जुड़ा मौसम का हाल
विदेशी मुद्रा बाजार में बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे गिरकर 84.31 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में भी रुपये की कीमत में इतनी तेज गिरावट देखी गई है। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि विदेशों में अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले मजबूत डॉलर और विदेशी पूंजी के निरंतर कारोबारी धारणा पर असर पड़ रहा है।
बाजार सहभागियों को यह भी उम्मीद है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व इस सप्ताह के अंत में अपनी बैठक में ब्याज दरों में कटौती करेगा और 2025 में दरों में 1% की कटौती करेगा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, डॉलर के मुकाबले रुपया 84.23 रुपये पर कारोबार करना शुरू कर दिया। 84.15 और 84.31 के उच्चतम स्तर के बीच कारोबार करने के बाद ये अंततः रात 10 बजे गिरकर 84.31 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की बढ़त के साथ 84.09 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
ये भी पढें: पंढरपुर आने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी, कार्तिकी एकादशी पर विठ्ठल-रुक्मिणी के 24 घंटे होंगे दर्शन