ब्राजील सड़क हादसा
साओ पाउलो: ब्राजील सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में यात्रियों से भरी बस को शनिवार को एक ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी थी। यह हादसा दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य में एक राजमार्ग पर हुआ था। मौके पर ही 22 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि कई घायल थे।
मिनास गेरैस अग्निशमन विभाग ने बताया कि इस हादसे में घायल 13 अन्य लोग अभी भी घायल हैं। घायलों को टियोफिलो ओटोनी शहर के पास के अस्पतालों में ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि बस साओ पाउलो से चली थी और उसमें 45 यात्री सवार थे।
विदेश की अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बस का टायर फटने से अनियंत्रित हुई बस
अधिकारियों ने बताया कि जांच के बाद ही दुर्घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बचाव दल को बताया कि बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और एक ट्रक से टकरा गई। हादसे के दौरान एक कार भी उस बस से टकरा गई। कार में तीन यात्री सवार थे और तीनों की जान बच गई।
ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा का X पर पोस्ट
Lamento imensamente e envio minhas orações aos familiares das mais de 30 vítimas fatais do acidente em Teófilo Otoni, Minas Gerais. Rezo pela recuperação dos sobreviventes dessa terrível tragédia. A Polícia Rodoviária Federal está no local do acidente, e o governo federal se… — Lula (@LulaOficial) December 21, 2024
राष्ट्रपति ने जाहिर किया शोक
इस भीषण सड़क हादसे में हुई मौतों को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मुझे बेहद अफसोस है और मैं हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।परिवहन मंत्रालय के मुताबिक इस साल ब्राजील में यातायात दुर्घटनाओं में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं।