
पाकिस्तानी 'डॉन' की भारी भूल, फोटो (सो.सोशल मीडिया)
Pakistan News Paper Dawn Viral Page: पाकिस्तान का प्रमुख अंग्रेजी दैनिक ‘डॉन’ गंभीर विवादों में घिर गया है। कारण बना 12 नवंबर को प्रकाशित एक व्यावसायिक समाचार, जिसमें गलती से ChatGPT का पूरा AI प्रॉम्प्ट अंतिम पैराग्राफ में जस का तस छप गया। यह गलती अक्टूबर में ऑटो बिक्री में तेज़ी शीर्षक वाली रिपोर्ट की आखिरी पंक्ति में नजर आई, जिसमें लिखा था कि अगर आप चाहें तो मैं एक और भी आकर्षक ‘फ्रंट-पेज स्टाइल’ संस्करण बना सकता हूं… क्या आप चाहते हैं कि मैं आगे ऐसा करूं?
यह स्पष्ट रूप से AI से लिए गए ड्राफ्ट का हिस्सा था, जिसे संपादन के दौरान हटाया जाना चाहिए था। लेकिन यह पंक्ति सीधे अखबार के प्रिंट संस्करण में छप गई और देखते-ही-देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
सबसे पहले इस गलती को एक पाकिस्तानी Reddit यूजर ने नोटिस किया और स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा कि डॉन जैसे प्रतिष्ठित अखबार द्वारा Chatgpt कंटेंट ऐसे प्रकाशित करना बेहद शर्मनाक है। इसके बाद X पर भी प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि कल्पना कीजिए कि आप खुद AI-जनरेटेड कंटेंट छाप रहे हों और दूसरों को पत्रकारिता की नैतिकता पर भाषण दे रहे हों। डॉन का असली चेहरा सामने आ गया।
कई यूजर्स ने इसे “संपादकीय गिरावट” बताते हुए कहा कि इससे प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता पर बड़ा सवाल खड़ा होता है। आलोचकों का कहना है कि यदि इतने प्रतिष्ठित मीडिया हाउस में यह गलती हो सकती है, तो छोटे संगठनों में AI के दुरुपयोग के खतरे और भी गंभीर हैं।
डॉन की पहचान पाकिस्तान में पत्रकारिता के सबसे भरोसेमंद संस्थानों में होती है। इसकी स्थापना भारत के विभाजन से पहले, 1941 में मुहम्मद अली जिन्ना ने अखिल भारतीय मुस्लिम लीग के मुखपत्र के रूप में की थी। पहला अंक 1942 में दिल्ली में छपा था।
आज यह डॉन मीडिया ग्रुप का मुख्य प्रकाशन है, जो CityFM89 और Aurora Magazine जैसे संस्थानों का संचालन भी करता है। कराची स्थित मुख्य कार्यालय के अलावा इसके लाहौर, पेशावर, क्वेटा और इस्लामाबाद में भी ब्यूरो मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें:- 72 घंटे की खामोशी… बलूचिस्तान में फिर इंटरनेट बैन, क्या कोई बड़े ऑपरेशन की है तैयारी?
इस पृष्ठभूमि के कारण संपादकीय चूक और भी बड़ी हो जाती है। विशेषज्ञों का मानना है कि AI आधारित न्यूज राइटिंग का उपयोग गलत नहीं है, लेकिन बिना मानवीय समीक्षा के पूरी AI-पंक्ति छप जाना गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।






