
तालिबान ने पाकिस्तान को चेतावनी दी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Taliban Warns Pakistan: अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि वह अपनी घरेलू समस्याओं के लिए काबुल को जिम्मेदार ठहराना बंद करे। अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि पाकिस्तान अगर अफगानिस्तान पर उंगली उठाने के बजाय अपने आंतरिक हालात सुधारने पर ध्यान देगा तो उसके लिए बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान युद्ध का रास्ता अपनाता है तो उसे कड़ा जवाब मिलेगा।
यह बयान ऐसे समय आया है जब हाल ही में इस्लामाबाद में हुए बम धमाके के बाद पाकिस्तान की सरकार ने इसके लिए अफगानिस्तान में मौजूद आतंकी गुटों, विशेष रूप से तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी), को जिम्मेदार बताया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने तो यहां तक कहा कि अगर काबुल इन गुटों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता, तो इस्लामाबाद सीमापार सैन्य कार्रवाई करने पर विचार करेगा।
पाकिस्तान की इस चेतावनी के जवाब में मुत्तकी ने कहा कि अफगानिस्तान की भूमि किसी भी देश के खिलाफ इस्तेमाल नहीं होने दी जाएगी, लेकिन पाकिस्तान को हर बार अपनी समस्याओं के लिए काबुल को दोष देना बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा, टीटीपी और पाकिस्तान आर्मी के बीच संघर्ष बीस साल से चल रहा है, जबकि अफगान तालिबान को सत्ता संभाले अभी चार साल भी पूरे नहीं हुए हैं। ऐसे में हमारी सरकार को इस संघर्ष से जोड़ना गलत है।
अफगान विदेश मंत्री ने आगे कहा कि तालिबान सरकार क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन पाकिस्तान बार-बार अफगान संप्रभुता का उल्लंघन कर रहा है। मुत्तकी के अनुसार, अगर पाकिस्तान की ओर से हमारे हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की गई या हमारे नागरिकों पर हमला हुआ, तो अफगानिस्तान मजबूर होकर जवाब देगा। हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन यदि हमला होता है तो चुप नहीं बैठेंगे।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में खत्म हुआ शटडाउन: 20,000 उड़ानें प्रभावित, 10 लाख कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन
उन्होंने पाकिस्तान सरकार से अपील की कि वह बार-बार दोषारोपण करने के बजाय अपने देश की सुरक्षा स्थिति पर ध्यान दे। मुत्तकी ने कहा कि समस्याओं का समाधान संवाद से ही संभव है, धमकियों या हमलों से नहीं। तालिबान सरकार, उन्होंने दोहराया, किसी भी देश के खिलाफ अपनी जमीन का इस्तेमाल नहीं होने देगी, लेकिन अपनी रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाने को तैयार है।






