
कोलंबिया- अमेरिका में टकराव तेज, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Colombia-America Latest News In Hindi: वेनेजुएला में अमेरिकी कार्रवाई के बाद कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप को संबोधित करते हुए एक बयान जारी किया। पेट्रो ने अमेरिका की आलोचना करते हुए कहा कि आओ मुझे पकड़ो।
मैं तुम्हारा यहां इंतजार कर रहा हूं। उन्होंने वेनेजुएला में हुए ऑपरेशन की निंदा की और स्पष्ट किया कि कोलंबिया की संप्रभुता के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा।
इस तनाव की शुरुआत तब हुई जब राष्ट्रपति ट्रंप ने पत्रकारों से बात करते हुए कोलंबियाई नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए। ट्रंप ने कहा कि कोलंबिया एक “बहुत बीमार” देश है और उसे एक ऐसा “बीमार आदमी” चला रहा है जिसे कोकीन बनाना और उसे अमेरिका को बेचना पसंद है। ट्रंप ने यहां तक कह दिया कि वह कोलंबिया के खिलाफ भी वेनेजुएला जैसा ही सैन्य अभियान शुरू करना पसंद करेंगे और पेट्रो ज़्यादा समय तक सत्ता में नहीं रह पाएंगे।
गुस्तावो पेट्रो, जो 1990 के दशक में हथियार छोड़ने से पहले खुद एक वामपंथी गुरिल्ला रह चुके हैं उन्होंने अमेरिका को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका ने कोलंबिया पर बमबारी की तो ग्रामीण इलाकों के हजारों लोग पहाड़ों में गुरिल्ला बन जाएंगे।
पेट्रो ने भावुक होते हुए कहा कि मैंने कसम खाई थी कि मैं दोबारा हथियार नहीं उठाऊंगा, लेकिन अपनी मातृभूमि के लिए मैं फिर से हथियार उठाऊंगा। उन्होंने दावा किया कि वेनेजुएला के विपरीत, कोलंबिया की जनता उनके साथ ‘जैगुआर’ की तरह खड़ी है।
अमेरिका और कोलंबिया के बीच यह विवाद नया नहीं है। कोलंबिया दुनिया में कोकीन का सबसे बड़ा उत्पादक माना जाता है। अक्टूबर 2025 में ट्रंप ने पेट्रो और उनके परिवार पर अवैध ड्रग्स व्यापार से संबंधों के आरोप में प्रतिबंध भी लगाए थे।
यह भी पढ़ें:- वेनेजुएला में चीन के ‘ब्रह्मास्त्र’ निकले कबाड़! जानें कैसे अमेरिकी फोर्स ने रडार को किया अंधा?
दिलचस्प बात यह है कि ठीक इसी तरह अगस्त में निकोलस मादुरो ने भी ट्रंप को “कायर” कहते हुए खुद को पकड़ने की चुनौती दी थी जिसके बाद जनवरी 2026 में अमेरिका ने उन पर कार्रवाई कर दी। अब पेट्रो की यह ललकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गई है कि क्या अगला नंबर कोलंबिया का है।






