
वेनेजुएला के बाद ट्रंप की निगाह कोलंबिया पर, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Trump Threats Colombia News In Hindi: दक्षिण अमेरिका में वेनेजुएला संकट के बाद एक और बड़ा मोर्चा खुलता नजर आ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया धमकियों ने कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो को बेहद आक्रामक बना दिया है। सोमवार को पेट्रो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक लंबा पोस्ट लिखकर ट्रंप को कड़ा जवाब दिया और स्पष्ट किया कि वे किसी भी अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।
विवाद की शुरुआत तब हुई जब राष्ट्रपति ट्रंप ने गुस्तावो पेट्रो को ‘बीमार आदमी’ करार दिया और आरोप लगाया कि उन्हें कोकीन बनाना और उसे अमेरिका को बेचना पसंद है।
ट्रंप ने बिना किसी ठोस सबूत के पेट्रो पर ड्रग तस्करी में संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए उन पर और उनके परिवार पर वित्तीय प्रतिबंध लगा दिए हैं। इतना ही नहीं, वॉशिंगटन ने कोलंबिया को ‘ड्रग्स के खिलाफ जंग’ में सहयोगी देशों की सूची से भी बाहर कर दिया है।
कोलंबिया के पहले वामपंथी राष्ट्रपति और पूर्व एम-19 गुरिल्ला सदस्य रहे पेट्रो ने भावुक लेकिन सख्त लहजे में लिखा कि मैंने कसम खाई थी कि मैं दोबारा हथियार नहीं छुऊंगा… लेकिन मातृभूमि के लिए मैं फिर से हथियार उठाऊंगा।
उन्होंने अमेरिका को आगाह किया कि अगर किसी राष्ट्रपति को गिरफ्तार किया गया, जिसे जनता का प्यार हासिल है, तो इससे देश में भयंकर विद्रोह भड़क जाएगा। पेट्रो ने यह भी तर्क दिया कि पर्याप्त खुफिया जानकारी के बिना किसानों या समूहों पर बमबारी करने से लोग फिर से पहाड़ों में जाकर गुरिल्ला बन जाएंगे।
पेट्रो ने वेनेजुएला में अमेरिकी कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे लैटिन अमेरिका की संप्रभुता पर हमला बताया है। गौरतलब है कि ट्रंप प्रशासन कोलंबिया के दक्षिणपंथी विपक्ष का समर्थन कर रहा है। यह तनाव ऐसे समय में बढ़ रहा है जब वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हाल ही में न्यूयॉर्क की अदालत में कैदी की वेशभूषा में पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें:- कांपते हुए कदम और हाथ में हथकड़ी… न्यूयॉर्क कोर्ट में पेश हुए मादुरो, बोले- ‘मैं बेगुनाह हूं’
इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर अस्थिरता का माहौल है, जहां बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या (तीन हफ्तों में पांचवीं घटना) और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के आवास पर हमले जैसी खबरें भी सामने आ रही हैं।






