चीन में तूफान का अलर्ट जारी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Typhoon Fengshen News: चीन ने इस साल के 24वें तूफान ‘फेंगशेन’ को लेकर ब्लू अलर्ट जारी किया है। यह तूफान अब काफी ताकतवर हो चुका है। देश के दक्षिणी इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। बताया जा रहा है कि यह तूफान तेजी से चीन की ओर बढ़ रहा है।
राष्ट्रीय मौसम केंद्र (NMC) ने बताया कि रविवार शाम 5 बजे तक यह तूफान फिलीपींस के लूजोन द्वीप के पश्चिमी किनारे के ऊपर था। यहां तूफान के केंद्र के पास हवाओं की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच चुकी थी। ‘फेंगशेन’ को उष्णकटिबंधीय तूफान का दर्जा मिला है, जिसमें लगातार 23 मीटर प्रति सेकंड की गति से तेज हवाएं चल रही हैं। इसका असर क्षेत्र केंद्र से 220 से 280 किलोमीटर तक फैला हुआ है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह तूफान 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम की दिशा में बढ़ेगा। धीरे-धीरे यह एक गंभीर उष्णकटिबंधीय तूफान या टाइफून में बदल सकता है, जिसमें हवाओं की गति 30 से 35 मीटर प्रति सेकंड तक पहुंच जाएगी।
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार तक ठंडी हवाओं के प्रभाव से यह तूफान दक्षिण-पश्चिम की ओर मुड़ेगा और वियतनाम के मध्य तट की ओर बढ़ेगा। तट से टकराते समय यह कमजोर हो जाएगा। अगले तीन दिनों में यह तूफान ताइवान के पूर्वी और उत्तरी हिस्सों, फुजियान और ग्वांगडोंग प्रांतों के तटीय इलाकों, हैनान द्वीप और दक्षिणी चीन सागर के उत्तरी भाग में भारी बारिश और तेज हवाएं लेकर आएगा।
केंद्र ने चेतावनी दी है कि सोमवार सुबह 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक उत्तरी ताइवान में भारी बारिश होगी, जिसमें कुछ जगहों पर 100 से 200 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। इसी समय एक ठंडी लहर भी चीन के मध्य और पूर्वी इलाकों को प्रभावित करेगी।
यह भी पढ़ें: ट्रंप को कच्चा खा जाएगा चीन! टैरिफ टेंशन के बीच उठाया ये बड़ा कदम, खून के आंसू रोएंगे अमेरिकी
फिलीपींस में ‘फेंगशेन’ तूफान के कारण पिछले हफ्ते कम से कम छह लोगों की मौत हो चुकी है। लगभग 22000 लोगों को बाढ़ और भूस्खलन के खतरे वाले इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। तूफान के चलते कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी है और करीब 14000 लोग बेघर हो गए हैं।