शहबाज शरीफ के दिवाली बधाई पर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया (सोर्स- सोशल मीडिया)
Shehbaz Sharif Diwali Post: दिवाली के मौके पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देशभर और विश्व के हिंदू समुदाय को बधाई संदेश दिया। उन्होंने इस त्योहार को अंधकार पर प्रकाश की विजय और बुराई पर अच्छाई का प्रतीक बताते हुए कहा कि हर नागरिक, चाहे उसका धर्म कुछ भी हो, शांति और समानता के साथ जीवन जिए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट के जरिए यह संदेश दिया।
शरीफ का यह पोस्ट वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी। कई लोगों ने तंज कसा और सवाल उठाया कि पाकिस्तान में अब हिंदू समुदाय कितना बचा है। एक यूजर ने शहबाज पर तंज कसते हुए कहा कि पाकिस्तान में 10–12 हिंदू ही बचे हैं, आप उन्हें सीधे मैसेज कर सकते थे। वहीं, कई लोगों ने उनको पहलगाम आतंकी हमले की याद दिलाई, जहां हिंदुओं से उनका धर्म पूछकर गोली मारी गई थी।
On the auspicious occasion of Diwali, I extend my heartfelt greetings to our Hindu community in Pakistan and around the world. As homes and hearts are illuminated with the light of Diwali, may this festival dispel darkness, foster harmony, and guide us all toward a future of… — Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) October 20, 2025
शहबाज शरीफ के दिवाली बधाई वाले पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि 1947 में हिंदू आबादी 20% थी, लेकिन अब 2025 में यह घटकर केवल 2.3% रह गई है। कुछ ने कहा कि पाकिस्तान में शायद अब केवल 10–12 हिंदू ही बचे हैं, जिन्हें सीधे मैसेज कर देना चाहिए।
From 1947 – 20% Hindus To 2025 – 2.3 % Hindus From maybe 2040 – – Diwali wishes to Hindus may be only international . — #INDIC DR Shetty 🇮🇳 (@IndicDoc) October 20, 2025
वहीं, एक अन्य यूजर ने प्रधानमंत्री के संदेश को पढ़कर कहा कि उनके शब्द खोखले हैं। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति की असली परीक्षा कथनी और करनी के बीच के अंतर से होती है, और उनके मामले में यह अंतर बहुत बड़ा है।
उन्होंने यह भी लिखा कि प्रधानमंत्री अंधकार पर प्रकाश की बात करते हैं, लेकिन उनके शासन में हिंदुओं के घरों की रोशनी बुझ रही है। मंदिरों का अपमान, जबरन धर्मांतरण और हिंदू लड़कियों का अपहरण हो रहा है। उन्होंने कहा कि कुर्सी छोड़ने से पहले अल्पसंख्यकों के लिए ठोस कदम उठाएं।
5 hindus to bache hai. WhatsApp kar dete — Hindutva Knight (@HPhobiaWatch) October 20, 2025
यह भी पढ़ें: ट्रंप को कच्चा खा जाएगा चीन! टैरिफ टेंशन के बीच उठाया ये बड़ा कदम, खून के आंसू रोएंगे अमेरिकी
एक और यूजर ने पहलगाम में हिंदुओं की हत्या के बाद दिवाली की बधाई देना शर्मनाक बताया। उन्होंने पाकिस्तान पर हिंदू, ईसाई, सिख और अहमदिया समुदायों के खिलाफ व्यवस्थित अत्याचार, धर्मांतरण, भेदभाव और हत्याओं का आरोप लगाया। उन्होंने पाकिस्तान को दुनिया का सबसे नकारात्मक और आतंकवादी देश करार दिया। इस तरह, प्रधानमंत्री के शुभकामना संदेश के बाद सोशल मीडिया पर भारी बहस और विरोध देखने को मिला, जिसमें अल्पसंख्यकों की स्थिति पर सवाल उठाए गए।