सपा नेता तारिख खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता तारिक खान को लॉरेंस बिश्वनोई गैंग के सदस्य ने फोन कर धमकी दी है। गिरोह का सदस्य होने का दावा करने वाले व्यक्ति ने चेतावनी दी है कि सुधर जाओ नहीं तो अगला नंबर तुम्हारा ही होगा। सपा नेता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।
सपा नेता बहराइच के रहने वाले हैं। तारिक खान ने बताया कि दो दिन पहले उनके फोन पर कॉल आई थी। कॉल पर युवक बड़ी अभद्रता से बात कर रहा था और धमकी दे रहा था कि अगला नंबर तुम्हारा हो सकता है। सुधर जाओ नहीं तो जान से जाओगे। उन्होंने बहराइच एसपी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है।
सपा नेता तारिक खान पार्टी के प्रखर नेताओं में गिने जाते हैं। पार्टी के मुद्दों को विपक्ष के समक्ष प्रमुखता से उठाते हैं। उन्होंने बताया कि दो महीने से उन्हें इस प्रकार के फोन आ रहे थे। मैं इन्हें फेक कॉल मानकर नजरअंदाज कर दे रहा था। फोन करने वाले किस बात को लेकर धमकी दे रहे थे ये भी कुछ साफ नहीं बताते थे।
सपा नेता ने कहा कि दो दिन पहले शुक्रवार रात को जो फोन आया उसने मुझसे अभद्रता से बात करने के साथ गालीगलौच भी की। इसके बाद कॉलर ने बिश्नोई गैंग का नाम लिया तो मैंने मामले को गंभीरता से लिया और एसपी बहराइच को प्रकरण की जानकारी देने के साथ कॉल रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध करा दी है। यदि आरोपी फर्जी है तो भी उसका गिरफ्तार किया जाना जरूरी है।
पुलिस इस मामले में सपा नेता की कॉल डिटेल निकलवा रही है। ये भी पता लगाए जाने की कोशिश की जा रही है कि धमकी देने वाले ने कहां से कॉल की थी और किस व्यक्ति के नाम पर कथित नंबर दर्ज है। पुलिस ने साइबर टीम को भी मामले को लेकर निर्देश जारी किए हैं। एसपी के मुताबिक आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सपा नेता तारिक खान ने बताया है कि इस मामले में उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से बात की है। उन्होंने मंगलवार को उन्हें लखनऊ बुलाया है। वहां मामले पर चर्चा करेंगे और जरूरत समझी गई तो डीजीपी से मिलकर मामले की शिकायत की जाएगी।