BLA का हमला, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
इस्लामाबाद: बलूचिस्तान के सभी 37 जिलों में बलूच विद्रोह पूरी ताकत के साथ उभर रहा है। हर कोने से पाकिस्तान की सेना और सरकार को खुली चुनौती दी जा रही है। कहीं सुरक्षाबलों पर हमले हो रहे हैं, तो कहीं चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के तहत चल रहे प्रोजेक्ट्स को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। अब बलूच विद्रोहियों ने अपने हमलों को एक नए ऑपरेशन ‘बाम’ के तहत अंजाम देना शुरू कर दिया है, जिसमें योजनाबद्ध और समन्वित हमले किए जा रहे हैं।
हालांकि, इस तरह की गतिविधियां साल की शुरुआत से ही देखी जा रही थीं, लेकिन अब इन हमलों की तीव्रता और फैलाव दोनों ही बढ़ गए हैं। पूरे बलूचिस्तान में अलग-अलग इलाकों में एक ही समय पर हमले हो रहे हैं। हाल ही में सुरब इलाके में फ्रंटियर कोर के सैन्य शिविर पर कब्जा कर लिया गया। इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है और उनका दावा है कि इस कार्रवाई में उन्होंने फ्रंटियर कोर के कई जवानों को मार गिराया है।
बलूच विद्रोहियों की चेतावनी अब जमीनी हकीकत बनती दिख रही है। गुरुवार को महज एक घंटे के भीतर 8 स्थानों पर हमले किए गए। खारन जिले के लत्ताद में फ्रंटियर कोर की एक चौकी को निशाना बनाया गया। वहीं, दश्त इलाके में नाकाबंदी के दौरान सचिवालय की बस पर फायरिंग की गई। केच जिले के टम्प क्षेत्र में तीसरा हमला हुआ, जहां बलूच उग्रवादियों ने बलिचा, मीराबाद, ज़मरान बाजार, रोडबन और बुस्ट इलाकों में अचानक नाकाबंदी कर दी और हमला बोला।
नाकाबंदी के ज़रिए पाकिस्तानी सरकार को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। चौथा हमला डोलेजी के झाओ क्षेत्र में हुआ, जहां बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तानी सेना के एक कैंप को निशाना बनाया। यह मुठभेड़ लगभग 30 मिनट तक चली। पांचवां हमला क्वेटा के किरानी रोड पर स्थित हज़ारा टाउन के नजदीक हुआ, जहां हथियारबंद हमलावरों ने एक सुरक्षा चौकी पर धावा बोला।
यह भी पढे़ें:- VIDEO: ड्रोन-मिसाइल अटैक से कांपा कीव, रूस ने फिर बरपाया कहर, मचा हड़कंप
छठी घटना टम्प गोमाज़ी में घटी, जहां शाम के वक़्त बंदूकधारियों ने एक और सुरक्षा चौकी पर हमला कर दिया। सातवां हमला खारन के जंगलों में स्थित सोपाक क्रॉस इलाके में हुआ, जहां बलूच लड़ाकों ने एक लंबी नाकाबंदी को अंजाम दिया। आठवां हमला दलबंदिन में हुआ, जहां गैस से लदे बोज़र ट्रकों को निशाना बनाया गया।
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हाल के महीनों में भारी उथल-पुथल मचा रखी है। लगभग हर दिन कहीं न कहीं सेना के काफिलों या पोस्टों पर हमले हो रहे हैं। जनवरी से जून 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार, BLA ने कुल 284 हमले किए हैं। इनमें 9 विशेष ऑपरेशन, 3 आत्मघाती हमले और 121 बम या IED धमाके शामिल हैं। इन हमलों में BLA का दावा है कि अब तक 668 पाकिस्तानी सैनिक मारे जा चुके हैं। संगठन ने बलूचिस्तान के 45 रणनीतिक ठिकानों पर कब्जा करने का भी दावा किया है, जिनमें कालात जिले का मंगोचर शहर भी शामिल है।