
बिल गेट्स पर एपस्टीन फाइल्स में गंभीर आरोप (सोर्स-सोशल मीडिया)
Allegations against Bill Gates Epstein files: जेफरी एपस्टीन मामले से जुड़े नए और सनसनीखेज दस्तावेजों ने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी है। इन फाइलों में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स पर यौन रोग से संक्रमित होने के आरोप लगे हैं। अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा जारी इन दस्तावेजों में रूसी महिलाओं के साथ उनके संबंधों का जिक्र है। हालांकि बिल गेट्स के प्रवक्ता ने इन सभी दावों को पूरी तरह से झूठा और अपमानजनक करार दिया है।
जारी किए गए दस्तावेजों में एपस्टीन द्वारा 2013 में खुद को भेजे गए कुछ ईमेल ड्राफ्ट्स शामिल हैं। इन ईमेल में दावा किया गया है कि बिल गेट्स ने रूसी युवतियों के साथ संबंध बनाए थे। आरोप है कि इस दौरान वह एक यौन संचारित रोग यानी STD की चपेट में आ गए थे।
ये दावे एपस्टीन द्वारा वर्ष 2013 में खुद को भेजे गए ईमेल्स में दर्ज हैं जो अब सार्वजनिक हुए हैं। ईमेल 18 जुलाई 2013 के हैं जिन्हें एपस्टीन ने बोरिस निकोलिक की आवाज में ड्राफ्ट किया था। इनमें गेट्स पर रूसी लड़कियों के साथ सोने और फिर बीमार होने का सीधा आरोप लगाया गया है।
दस्तावेजों में यह भी उल्लेख है कि गेट्स ने कथित तौर पर एंटीबायोटिक्स की व्यवस्था करने की बात कही थी। उद्देश्य यह बताया गया कि वे इसे अपनी तत्कालीन पत्नी मेलिंडा गेट्स को चुपचाप दे सकें। एपस्टीन का दावा था कि गेट्स ने उसे इन घटनाओं से जुड़े ईमेल मिटाने का निर्देश दिया था।
इन खुलासों के तुरंत बाद बिल गेट्स की टीम ने एक कड़ा बयान जारी कर अपनी सफाई दी है। प्रवक्ता ने कहा कि ये आरोप पूरी तरह बेतुके हैं और एपस्टीन केवल बदला लेना चाहता था। उनके अनुसार एपस्टीन बिल गेट्स से संबंध टूटने के कारण उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहा था।
बिल गेट्स के प्रतिनिधि ने स्पष्ट किया कि ये दस्तावेज केवल एपस्टीन की हताशा को दर्शाते हैं। एपस्टीन चाहता था कि गेट्स उसके साथ जुड़े रहें लेकिन संबंध खत्म होने पर उसने यह चाल चली। इन अप्रमाणित आरोपों का मकसद केवल एक प्रतिष्ठित व्यक्ति की छवि को नुकसान पहुंचाना था।
अमेरिकी न्याय विभाग ने एपस्टीन मामले से जुड़े 30 लाख से ज्यादा पन्नों के दस्तावेज सार्वजनिक किए हैं। विभाग ने स्पष्ट किया कि फाइलों में नाम होने का मतलब किसी अपराध में शामिल होना नहीं है। इन फाइलों में हजारों वीडियो और लाखों तस्वीरें भी शामिल हैं जो जांच का हिस्सा रही हैं।
जारी फाइलों में कुछ पुरानी तस्वीरें भी शामिल हैं जिनमें एपस्टीन और गेट्स एक साथ दिखाई देते हैं। इससे पहले भी गेट्स सार्वजनिक रूप से एपस्टीन के साथ अपने संबंधों पर पछतावा जता चुके हैं। उन्होंने हमेशा किसी भी तरह के अवैध या अनैतिक आचरण में शामिल होने से इनकार किया है।
यह भी पढ़ें: इजरायल को हथियारों का जखीरा देगा अमेरिका…ट्रंप ने 6 अरब से ज्यादा की डील को दी मंजूरी, टेंशन में ईरान
बिल और मेलिंडा गेट्स का विवाह 1994 से 2021 तक चला जिसके बाद उनका तलाक हो गया। मेलिंडा ने बाद में कहा था कि एपस्टीन से बिल की निकटता तलाक के कारणों में से एक थी। हालांकि उस समय उन्होंने इन यौन रोगों या विशिष्ट घटनाओं का कोई विवरण साझा नहीं किया था।
अमेरिकी सरकार ने कहा है कि किसी भी दस्तावेज़ में नाम होना संलिप्तता का प्रमाण नहीं है। एपस्टीन ने 2019 में जेल के भीतर आत्महत्या कर ली थी जिससे मामला और भी उलझ गया। अब ये नए खुलासे अमेरिका में एक बार फिर से एक बड़ा सामाजिक तूफान ले आए हैं।
Ans: इन फाइलों में दावा किया गया है कि बिल गेट्स को रूसी महिलाओं से यौन रोग हुआ था।
Ans: नहीं, बिल गेट्स ने इन आरोपों को पूरी तरह बेतुका, झूठा और बदनाम करने वाली साजिश बताया है।
Ans: ये ईमेल 18 जुलाई 2013 के हैं और इन्हें कथित तौर पर जेफरी एपस्टीन ने ड्राफ्ट किया था।
Ans: न्याय विभाग ने कहा है कि दस्तावेजों में नाम होने का मतलब किसी अपराध में शामिल होना नहीं है।
Ans: मेलिंडा ने एपस्टीन से बिल की निकटता को तलाक का एक कारण बताया था, पर विवरण नहीं दिया।






