
बिल गेट्स महिलाओं के साथ (सोर्स-सोशल मीडिया)
Epstein Estate Photo Release: दुनिया के सबसे चर्चित और विवादित यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन के काले कारनामों की फाइलें एक बार फिर वैश्विक सुर्खियों में हैं। अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के डेमोक्रेट्स ने एपस्टीन की संपत्ति से जब्त की गई 68 नई तस्वीरें सार्वजनिक कर दी हैं।
इन तस्वीरों में माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स और कई दिग्गज हस्तियां एपस्टीन के साथ नजर आ रही हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद आज यानी शुक्रवार को इस मामले की पूरी फाइलें सार्वजनिक होने वाली हैं, जिससे कई बड़े नामों पर खतरा मंडरा रहा है।
अमेरिकी हाउस ओवरसाइट कमेटी ने एपस्टीन की 2019 में हुई मौत से पहले लगभग 95,000 तस्वीरों का भंडार जब्त किया था। जारी की गई 68 नई तस्वीरें उसी विशाल डेटाबेस का हिस्सा हैं। इनका मुख्य उद्देश्य यह दिखाना है कि कैसे एक अपराधी का नेटवर्क दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों तक फैला हुआ था।
इन तस्वीरों में बिल गेट्स, फिल्ममेकर वुडी एलन, दार्शनिक नोम चॉम्स्की और पूर्व ट्रंप सलाहकार स्टीव बैनन जैसे प्रभावशाली लोग विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में एपस्टीन के साथ दिख रहे हैं। बिल गेट्स की दो तस्वीरों में वे महिलाओं के साथ नजर आ रहे हैं, जिसने इंटरनेट पर नई बहस छेड़ दी है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक विधेयक पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत न्याय विभाग को शुक्रवार तक एपस्टीन और उसकी सहयोगी घिस्लेन मैक्सवेल से जुड़ी सभी फाइलों को सार्वजनिक करने का आदेश दिया गया है। इससे पहले की फाइलों में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू का नाम भी सामने आ चुका है।
प्रिंस एंड्रयू को तो उनके एपस्टीन के साथ संबंधों के कारण शाही उपाधियों तक से हाथ धोना पड़ा था। जैसे-जैसे आज नई फाइलें आधिकारिक तौर पर खुलेगी, दुनिया के कई रसूखदार उद्योगपतियों और राजनेताओं की मुश्किलें बढ़ना तय है।
यह भी पढ़ें: ट्रंप के काले राज से उठा पर्दा! एपस्टीन फाइल्स से जुड़ी 95000 तस्वीरें आई सामने, ये हस्तियां भी फंसी
जेफरी एपस्टीन अमेरिका का एक अरबपति फाइनेंसर था, जो अपनी अकूत संपत्ति से ज्यादा अपने हाई-प्रोफाइल संपर्कों के लिए जाना जाता था। 2005 में उस पर पहली बार नाबालिग के यौन शोषण का आरोप लगा, लेकिन अपने रसूख के कारण वह मामूली सजा काटकर बच निकला।
2019 में जब उसे मानव तस्करी (Sex Trafficking) के गंभीर आरोपों में दोबारा गिरफ्तार किया गया, तब न्यूयॉर्क की जेल में उसकी रहस्यमय तरीके से मौत हो गई। हालांकि इसे आत्महत्या बताया गया, लेकिन आज भी इसकी गुत्थी अनसुलझी है। उसकी साथी घिस्लेन मैक्सवेल वर्तमान में 20 साल की जेल की सजा काट रही है।






