बिलावल भुट्टो जरदारी (फोटो सौजन्य- सोशल मीडिया)
इस्लामाबाद: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान पर कड़ा रुख अपनाया है। इसे लेकर पाकिस्तान की बौखलाहट साफ देखने को मिल रही है। इसी बीच पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत के खिलाफ जहर उगला है।
सिंधु नदी के किनारे एक जनसभा में भाषण देते हुए बिलावल भुट्टो ने भारत के सिंधु जल समझौता खत्म करने के फैसले को एक तरफा कार्रवाई बताया। भुट्टो ने कहा, ‘सिंधु नदी हमारी थी, है और हमारी ही रहेगी। सिंधु में या तो हमारा पानी बहेगा, या फिर उनका खून जो हमारी हिस्सेदारी छीनना चाहता है।’
बिलावल भुट्टो ने भारत को गीदड़ भभकी देते हुए कहा, सिर्फ इसलिए कि उनकी आबादी ज्यादा है, वो ये नहीं तय कर सकते कि पानी किसका है। पाकिस्तानी अवाम बहादुर और ग़ैरतमंद है, हम डटकर मुकाबला करेंगे, सरहदों पर हमारी फौज हर हमले का जवाब देने को तैयार है।
बिलावल ने सिंधु नदी को पाकिस्तान की सांझी विरासत बताते हुए देश की अवाम को एक साथ रहकर इसका जवाब की अपील की है। उन्होंने कहा हमारा हर पाकिस्तानी सिंधु का पैग़ाम लेकर दुनिया को बताएगा कि दरिया पर डाका मंज़ूर नहीं। दुश्मन की नजरें हमारे पानी पर हैं, पूरे मुल्क को मिलकर इसका जवाब देना होगा।
“دریائے سندھ ہمارا ہے اور ہمارا ہی رہے گا، اِس دریا سے ہمارا پانی بہے گا یا اُن کا خون بہے گا۔@BBhuttoZardari
#ThanksBBZ pic.twitter.com/LfNVVW9TnT— PPP (@MediaCellPPP) April 25, 2025
भारत के खिलाफ जहर उगलकर सुर्खियां बटोरने वाले भुट्टो ने पहलगाम हमले को भारत की नाकामी करार दिया है। भुट्टो ने भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा, पीएम मोदी ने अपनी कमजोरियों को छिपाने और देश की जनता को मूर्ख बनाने के लिए पाकिस्तान पर झूठे आरोप लगाए हैं।
बिलावल भुट्टो पाकिस्तान की राजनीति में बड़ा चेहरा है। वो वर्तमान में पाकिस्तान की सबसे पुरानी राजनीतिक दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष हैं। उनकी मां बेनजीर भुट्टो और नाना जुल्फिकार अली भुट्टो पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके हैं।
विदेश से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वहीं, उनके पिता आसिफ अली जरदारी इस समय पाकिस्तान के राष्ट्रपति हैं। बिलावल वर्तमान में पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य हैं। इससे पहले वो पाकिस्तान के विदेश मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं।