Cycle Rally And Walkathon: सीपी रवींद्र कुमार सिंगल द्वारा हरी झंडी दिखाकर ड्रग्स के विरोध में जनजागृति पर साइकिल रैली और वॉकथॉन का आगाज किया गया। देंखे तस्वीरें...
नागपुर पुलिस की जनजागृति साइकिल रैली और वॉकथॉन (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नशीले पदार्थों के सेवन की रोकथाम और शारीरिक सुदृढ़ता के लिए पुलिस आयुक्तालय द्वारा ऑपरेशन थंडर के तहत शनिवार की सुबह साइकिल रैली और वॉकथॉन का आयोजन किया गया।
पुलिस जिमखाना से एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स की आईजी शारदा राऊत और सीपी रवींद्र कुमार सिंगल द्वारा हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली और वॉकथॉन का आगाज किया गया।
साइकिल रैली 10 किमी, जबकि वॉकथॉन 5 और 2.5 किमी ऐसे 2 टप्पों में हुई। बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, उनके परिजन और स्कूल व महाविद्यालयीन छात्रों ने इसमें हिस्सा लिया।
सीपी सिंगल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत बड़ा खतरा है। एक बार किसी को नशे की लत लग जाए तो इससे दूर हो पाना बेहद कठिन है, इसीलिए जरूरी है कि पहले ही इसकी रोकथाम की जाए। यही कारण है कि पुलिस हर स्तर पर ड्रग्स के विरोध में काम कर रही है। इसके लिए समाज को भी एकजुट होना पड़ेगा।
युवा पीढ़ी की भागीदारी बेहद जरूरी है। ज्वाइंट सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने कहा कि युवा ही एक अच्छे समाज के प्रहरी हैं। नशा विरोधी अभियान में साथ देने के साथ ही यातायात नियमों का पालन करना भी बेहद आवश्यक है। आईजी राहुत ने भी उपस्थितों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में डीआईजी राजेंद्र दाभाड़े, शिवाजीराव राठोड़, वसंत परदेशी और सभी परिमंडल के डीसीपी और एसीपी उपस्थित थे।
सीपी की संकल्पना से बेलतरोड़ी पुलिस ने भी अपना क्षेत्र में जनजागृति और साइकिल रैली का आयोजन किया। डीसीपी रश्मिता राव और एसीपी नरेंद्र हिवरे के मार्गदर्शन में शनिवार सुबह यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बेलतरोड़ी चौक से शुरू हुई यह 6.5 किमी की रैली मनीषनगर टी-प्वॉइंट पर समाप्त हुई। बड़ी संख्या में युवा, वरिष्ठ नागरिक, महिला समिति के सदस्य और स्कूल व कॉलेज विद्यार्थियों ने रैली में हिस्सा लिया।
थाने के सभी अधिकारी और कर्मचारी भी इसमें शामिल हुए। विभिन्न स्थानों पर बैनर, होर्डिंग्स और ‘से नो टू ड्रग्स’ के स्लोगन के साथ फलक लगाए गए। रैली के साथ ही अलग-अलग स्थानों पर नुक्कड़ बैठकें भी ली गईं।