तस्वीर में पीएम नरेंद्र माेदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन
वाशिंगटन: अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने भारत और अमेरिका के संबंध के बारे में बात की। अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने पिछले चार सालों में भारत और अमेरिका के संबंधों को और विस्तार दिया है।
ऑस्टिन ने फ्लोरिडा में संवाददाताओं से कहा कि हमने नाटो (NATO) को बाइडन मजबूत किया है। हमने नाटो को एकजुट किया है। हमने यूक्रेन को सुरक्षा सहायता देने के लिए 50 देशों पर ध्यान केन्द्रित किया है। हमने हिंद प्रशांत क्षेत्र में भी जो काम किए हैं वे काफी लाभदायक हैं।
ये भी पढ़ें:-पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बड़ा बम धमाका, 7 की मौत, 15 घायल
ऑस्टिन ने कहा कि बाइडन प्रशासन के तहत भारत और अमेरिका के रिश्ते और बेहतर हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमने देखा कि जापान ने रक्षा क्षेत्र में निवेश दोगुना किया है। यह लिस्ट काफी लंबी होती जा रही है।
यूक्रेन रूस मुद्दे पर भी किए बात
यूक्रेन को मदद करने और इजरायल के अपने क्षेत्र की रक्षा के प्रयासों का समर्थन करने के साथ ही हमने हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर भी ध्यान दिया है। ऑस्टिन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मतदाताओं के दिमाग में सबसे महत्वपूर्ण बात अर्थव्यवस्था थी और लोगों ने इसी मुद्दे पर मतदान किया।
ये भी पढ़ें:-राष्ट्रपति चुनाव की जीत ने बचाई डोनाल्ड ट्रंप की जान, ईरान रच रहा था हत्या की साजिश
बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच पिछले ढाई साल से ज्यादा वक्त से युद्ध चल रहा है। अमेरिका एक तरफ शांति वार्ता की