
बांग्लादेश में नेताओं की आय, फोटो (सो. एआई डिजाइन)
Bangladesh Political Leaders Income: आमतौर पर माना जाता है कि बड़े राजनीतिक नेताओं के पास बहुत संपत्ति होती है और वे शानदार तरीके से जीवन जीते हैं। हालांकि, पड़ोसी देश बांग्लादेश से आई एक रिपोर्ट इस धारणा को तोड़ती नजर आ रही है। प्रतिष्ठित अखबार ‘सामकाल’ के अनुसार, वहां के प्रमुख राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं की कमाई किसी कॉर्पोरेट कर्मचारी से भी कम है।
रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश के पांच प्रमुख राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं में से अधिकांश की मासिक आय एक लाख टका से भी कम है जो भारतीय मुद्रा में करीब 74 हजार रुपये से नीचे बैठती है।
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी), जमात-ए-इस्लामी, नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी), जातीय पार्टी और इस्लामिक मूवमेंट। ये सभी दल आगामी 13वें राष्ट्रीय संसद चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि इन पांच दलों के कुल 10 शीर्ष नेताओं में से 7 नेताओं की मासिक आय एक लाख टका से कम है।
सबसे कम आय इस्लामिक मूवमेंट के वरिष्ठ नायब-ए-अमीर मुफ्ती सैयद मोहम्मद फैजुल करीम की बताई गई है। उनकी सालाना आय मात्र 1 लाख 65 हजार टका है यानी मासिक कमाई करीब 10 हजार टका। इसके बाद जमात-ए-इस्लामी के महासचिव मिया गोलाम परवर का नाम आता है जिनकी मासिक आय लगभग 39 हजार टका है। भारतीय रुपये में यह सालाना करीब 3.46 लाख रुपये के आसपास बैठती है।
कम आय वालों की सूची में जमात-ए-इस्लामी के अमीर डॉ. शफीकुर रहमान भी शामिल हैं, जिनकी सालाना आय करीब 3 लाख 60 हजार टका बताई गई है। वहीं, जातीय पार्टी (जेपी) के चेयरमैन जी.एम. क़ादेर की सालाना आय लगभग 4 लाख टका है।
बीएनपी के कार्यकारी चेयरमैन तारिक रहमान इन नेताओं से थोड़ा आगे हैं। उनकी सालाना आय 6 लाख 76 हजार टका है यानी मासिक करीब 56 हजार टका से कुछ ज्यादा। इसी तरह, एनसीपी के सदस्य सचिव और पेशे से प्रशिक्षु वकील अख्तर हुसैन की सालाना आय 5 लाख 5 हजार टका बताई गई है।
यह भी पढ़ें:- पुतिन को लगा करोड़ों का झटका! जिसकी मौत को लेकर खुश था रूस, वो यूक्रेन के जनरल के साथ मिला जिंदा
रिपोर्ट के अनुसार, इन पांचों दलों के नेताओं में सबसे अधिक कमाई जातीय पार्टी के महासचिव बैरिस्टर शमीम हैदर पतवारी की है। उनकी सालाना आय 33 लाख टका बताई गई है। वहीं, एनसीपी के संयोजक नाहिद इस्लाम, जो पेशे से कंसल्टेंट हैं, 16 लाख टका सालाना कमाई के साथ दूसरे स्थान पर हैं। बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर की मासिक आय लगभग एक लाख टका के आसपास है, जो सालाना करीब 8.88 लाख टका बैठती है।






