भारत बांग्लादेश सीमा विवाद
ढाका: बांग्लादेश और भारत सीमा विवाद गरमाता जा रहा है। अब बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने रविवार को सीमा तनाव को लेकर भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया। यह घटनाक्रम बांग्लादेश द्वारा यह आरोप लगाए जाने के कुछ घंटों बाद सामने आया है कि भारत द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन किया है। साथ ही भारत-बांग्लादेश सीमा पर पांच स्थानों पर बाड़ लगाने की कोशिश कर रहा है।
वर्मा को दोपहर लगभग तीन बजे मंत्रालय में प्रवेश करते देखा गया। विदेश सचिव जशीम उद्दीन के साथ उनकी बैठक लगभग 45 मिनट तक चली। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की ओर से हालांकि चर्चा के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया, लेकिन अधिकारियों ने पुष्टि की कि उच्चायुक्त को तलब किया गया है।
विदेश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
भारत बांग्लादेश सीमा पर चल रहे निर्माण कार्य पर बांग्लादेश ने आपत्ति दर्ज कराई है। उसने संकेत दिया है कि इस मुद्दे पर उसका रवैया नरम नहीं पड़ने वाला है। बांग्लादेश गृह मंत्रालय के सलाहकार रिटायर्ड लेफ्टिमेंट जनरल मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने कहा कि भारत बांग्लादेश सीमा की जीरो लाइन से 150 गज के अंदर किसी भी निर्माण की भारत को इजाज़त नहीं दी जाएगी।