कैलिफोर्निया युवा आयोग में अवंती रामराज और राज भूटोरिया
वाशिंगटन: अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी मूल के लोग अपना वर्चस्व बढ़ा रहे हैं। अमेरिका के हर क्षेत्र में ये अपनी पैठ जमाने में कामयाब हो रहे हैं। दो और भारतीय-अमेरिकी मूल के नेताओं ने ये कर दिखाया। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने भारतीय-अमेरिकी मूल के नेताओं राज भूटोरिया और अवंती रामराज को अपने युवा सशक्तीकरण आयोग में नियुक्त किया है।
औपचारिक रूप से 2023 में स्थापित कैलिफोर्निया युवा आयोग नागरिकों, विशेष रूप से अलग-थलग और वंचित युवाओं के लिए सहभागिता के सार्थक अवसर प्रदान करता है। भूटोरिया 2023 से स्नैपर कंपनी में चीफ आफ स्टाफ हैं। वह इससे पहले 2022 से 2023 तक एक्सेंचर में रणनीति विश्लेषक और 2019 से 2021 तक वित्तीय अर्थशास्त्र संस्थान में शोधकर्ता थे।
ये भी पढ़ें: मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू के बदले सुर, गा रहे भारत के गीत
अब तक ये उपलब्धियां रहीं नाम
गवर्नर कार्यालय ने एक बयान में कहा कि रामराज सांता क्लारा में 2024 से एसआईआरयूएम यानी अप्रयुक्त चिकित्सा पुनर्वितरण पहल (SIRUM) में प्रशिक्षु हैं। वह 2018 से 2021 तक एशियन पैसिफिक आइलैंडर अमेरिकन पब्लिक अफेयर्स एसोसिएशन में प्रशिक्षु और 2020 में कैलिफोर्निया डेमोक्रेटिक फंड-रेजिंग एसोसिएशन की आयोजक थीं। वह स्टैनफोर्ड विमेन इन मेडिसिन एग्जीक्युटिव बोर्ड की सदस्य भी हैं।
भूटोरिया ने क्या कहा
भूटोरिया ने एक बयान में कहा कि कैलिफोर्निया युवा सशक्तीकरण आयोग का आयुक्त बनना उनके लिए बहुत सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि यह कैलिफोर्निया के युवाओं के जीवन में वास्तविक बदलाव लाने का एक अनूठा अवसर है। यह आयोग गर्वनर, राज्य विधायिका और लोक शिक्षण अधीक्षक को युवाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर सलाह देता है।
ये भी पढ़ें: टोक्यो में ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री से मिले जयशंकर, इन मुद्दों पर हुई चर्चा