
अमेरिका में अंधाधुंध फायरिंग, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
US News In Hindi: अमेरिका के यूटा राज्य की राजधानी साल्ट लेक सिटी में गुरुवार, 8 जनवरी 2026 को हिंसा की एक भयानक घटना सामने आई। यहां ‘द चर्च ऑफ जीसस क्राइस्ट ऑफ लैटर-डे सेंट्स’ (मॉर्मन चर्च) के एक मीटिंग हाउस के पार्किंग लॉट में अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
इस गोलीबारी में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 अन्य लोग घायल हुए हैं। फायरिंग के बाद पूरे गिरजाघर परिसर और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।
पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, यह घटना तब हुई जब चर्च के भीतर एक अंतिम संस्कार की प्रक्रिया चल रही थी और वहां दर्जनों लोग मौजूद थे। साल्ट लेक सिटी के पुलिस प्रमुख ब्रायन रेड ने स्पष्ट किया कि यह हमला किसी धर्म या चर्च को निशाना बनाकर नहीं किया गया था। प्राथमिक जांच में पता चला है कि पार्किंग लॉट में कुछ लोगों के बीच झड़प हुई थी, जिसके बाद गोलियां चलाई गईं।
इस हमले में घायल हुए 6 लोगों में से 3 की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है जबकि अन्य 3 के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आरोपियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है। हालांकि, अभी तक किसी भी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया गया है।
अमेरिका का यह चर्च साल्ट लेक सिटी का मुख्य केंद्र है जहां यूटा की लगभग 35 लाख की आबादी में से आधे लोग इसी मत के अनुयायी हैं। चर्च ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि “किसी भी पवित्र स्थान पर हिंसा स्वीकार्य नहीं है” और वे जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- न पेट्रोल, न गैस… फिर किस ‘काले सोने’ पर टूट पड़े हैं US-चीन-रूस? जानें वेनेजुएला का असली सच
साल्ट लेक सिटी की यह घटना पिछले महीने मिशिगन के एक चर्च पर हुए हमले की याद दिलाती है जिसमें 4 लोगों की जान चली गई थी। उस मामले में हमलावर धर्म-विरोधी विचारधारा से प्रेरित था लेकिन साल्ट लेक सिटी पुलिस इसे एक आकस्मिक विवाद का नतीजा मान रही है। अमेरिका में बढ़ती फायरिंग की घटनाएं वहां के सुरक्षा दावों पर फिर से सवाल खड़ा कर रही हैं।






