
अफगानिस्तान में बारिश से घर ढह गया, फोटो (सो. एआई डिजाइन)
Afghanistan Heavy Rain News Hindi: पूर्वी अफगानिस्तान में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश और बर्फबारी ने तबाही मचा रखी है। कुदरत का यह कहर एक परिवार के लिए काल बन गया। नंगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद में सोमवार रात से बुधवार सुबह तक हुई मूसलाधार बारिश के कारण एक मिट्टी का घर अचानक ढह गया। इस हृदयविदारक घटना में एक महिला और उसके छह बच्चों की मलबे में दबने से मौत हो गई।
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था। भारी बारिश के कारण मकान की छत और दीवारें कमजोर हो गई थीं और रात के सन्नाटे में वे अचानक भरभराकर गिर गईं।
नंगरहार प्रांत के पुलिस प्रवक्ता सईद तयब हम्माद ने पुष्टि की कि मृतकों में तीन लड़के और तीन लड़कियां शामिल थीं जिनकी उम्र मात्र 4 से 15 वर्ष के बीच थी। घर के मुखिया और बच्चों के पिता इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों के एक रिश्तेदार रहमतुल्लाह ने उस खौफनाक मंजर को याद करते हुए बताया कि अचानक एक तेज आवाज आई जिसे सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जब वे वहां पहुंचे तो देखा कि पूरा घर मलबे में तब्दील हो चुका था और परिवार के सदस्य उसमें फंसे हुए थे। स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका।
अफगानिस्तान की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के ताजा आंकड़ों के अनुसार, हाल के दिनों में हुई भारी बर्फबारी और बारिश से पूरे देश में अब तक 61 लोगों की जान जा चुकी है और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस प्राकृतिक आपदा में सैकड़ों घर पूरी तरह या आंशिक रूप से नष्ट हो गए हैं।
यह भी पढ़ें:- ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड अब ‘आतंकी संगठन’, यूरोपीय यूनियन का बड़ा फैसला; तेहरान पर कड़ा प्रहार
अफगानिस्तान दशकों के संघर्ष, खराब बुनियादी ढांचे और संघर्षरत अर्थव्यवस्था के कारण प्राकृतिक आपदाओं के प्रति बेहद संवेदनशील है। जलवायु परिवर्तन और वनों की कटाई ने इस समस्या को और गंभीर बना दिया है। खासकर ग्रामीण इलाकों में मिट्टी से बने घर भारी बारिश और अचानक आने वाली बाढ़ का सामना करने में सक्षम नहीं होते जिससे जान-माल का भारी नुकसान होता है। गौरतलब है कि इससे पहले साल 2024 में भी वसंत ऋतु में आई बाढ़ ने 300 से अधिक लोगों की जान ले ली थी।






