
ट्विंकल खन्ना पैरेंटिंग (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Twinkle Khanna About The Best Dating: बॉलीवुड एक्ट्रेस और लेखिका ट्विंकल खन्ना हमेशा से ईमानदार और नॉट-सो-परफेक्ट पैरेंटिंग की समर्थक रही हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने बच्चों आरव भाटिया और नितारा भाटिया के अलग-अलग स्वभाव और उनसे जुड़ी पैरेंटिंग फिलॉसफी पर खुलकर बात की। ट्विंकल ने साफ कहा कि माता-पिता का परफेक्ट होना जरूरी नहीं, बल्कि बच्चों के साथ सच्चा और स्वीकार करने वाला रिश्ता ज्यादा जरूरी है।
ट्विंकल के मुताबिक उनका बेटा आरव बचपन से ही बेहद दयालु और नरम दिल का है। वह दूसरों की भावनाओं का बहुत ख्याल रखता है। इसी वजह से ट्विंकल ने उसे सबसे अहम डेटिंग सलाह दी अपनी सीमाएं तय करना सीखो। उनका मानना है कि अच्छे दिल वाले लोग अक्सर दूसरों को खुश करने में खुद को भूल जाते हैं, इसलिए आरव को उन्होंने सिखाया कि अच्छाई के साथ आत्म-सम्मान भी जरूरी है।
वहीं उनकी बेटी नितारा का स्वभाव बिल्कुल अलग है। ट्विंकल बताती हैं कि नितारा ज्यादा तेज और बेबाक है। ऐसे में उसे उन्होंने संतुलन और संयम की सीख दी है। ट्विंकल के अनुसार हर बच्चे को एक जैसी सलाह नहीं दी जा सकती। पैरेंटिंग का असली मतलब है बच्चे के व्यक्तित्व को समझकर उसे दिशा देना।
इंटरव्यू के दौरान ट्विंकल ने एक निजी किस्सा भी साझा किया। एक बहस के बाद उन्होंने बेटी से कहा कि वह उनसे हर वक्त परफेक्ट होने की उम्मीद न रखे। उन्होंने नितारा से साफ कहा, “मैं भी गलतियां करती हूं, मैं भी परफेक्ट नहीं हूं।” ट्विंकल का मानना है कि बच्चों को माता-पिता से यही सच्ची स्वीकार्यता चाहिए होती है।
ये भी पढ़ें- Indian Idol 16 पर छाई ‘1000 गानों’ वाली सिंगर, आवाज सुन जजेस के उड़ गए होश, वीडियो वायरल
थेरेपी पर बात करते हुए ट्विंकल खन्ना ने कहा कि सही तरीके से ली गई थेरेपी हर इंसान के लिए फायदेमंद हो सकती है, लेकिन सोशल मीडिया से मिली अधूरी जानकारी खतरनाक हो सकती है। उन्होंने लोगों को इंस्टाग्राम साइकोलॉजी से सावधान रहने की सलाह दी। बता दें, अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी 2001 में हुई थी। आज दो बच्चों के साथ उनका परिवार संतुलन, समझ और खुली बातचीत की मिसाल माना जाता है और ट्विंकल की पैरेंटिंग फिलॉसफी कई माता-पिता को नई सोच दे रही है।






