
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (सोर्स- सोशल मीडिया)
Khawaja Asif Threaten India-Afghanistan: दिल्ली के लाल किले के पास हुए आतंकवादी धमाके के बाद पाकिस्तान की बेचैनी बढ़ गई है। इस घटना के ठीक बाद इस्लामाबाद के कोर्ट परिसर में भी धमाका हुआ। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने फिर से भारत को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की। दिलचस्प बात ये है कि इस्लामाबाद हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने ली, लेकिन पाकिस्तानी नेता भारत के खिलाफ बयान दे रहे हैं।
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दिल्ली धमाके पर कहा कि पहले इसे गैस सिलेंडर विस्फोट बताया गया, लेकिन अब इसे विदेशी साजिश बताया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान दो मोर्चों पूर्वी और पश्चिमी पर लड़ने के लिए तैयार है। पूर्वी सीमा भारत से और पश्चिमी सीमा अफगानिस्तान से जुड़ी है। उनके बयान में भारत और अफगानिस्तान दोनों पर अप्रत्यक्ष धमकी देखने को मिली है।
पाकिस्तान की बेचैनी कुछ हद तक जायज भी है। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट संदेश दिया था कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। दिल्ली धमाके के बाद पीएम मोदी ने भूटान में भी दुनिया को संकेत दिया कि भारत आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। यही कारण है कि पाकिस्तान को अंदाजा हो गया है कि भारत भविष्य में क्या कदम उठा सकता है।
अफगानिस्तान के संदर्भ में ख्वाजा आसिफ ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर लिखा कि काबुल की सरकार पाकिस्तान में आतंकवाद रोक सकती है, लेकिन अगर यह युद्ध पाकिस्तान तक आता है, तो उनका जवाब कड़ा होगा। पाकिस्तान लगातार अफगानिस्तान पर आरोप लगा रहा है कि उसकी धरती का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ हमले के लिए किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: मुनीर ने तैयार कर ली खुद की ‘कब्र’… पहली बार होगा फौज के अंदर तख्तापलट? बगावत की उलटी गिनती शुरू
इस बीच, टीटीपी ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर अपने ठिकाने की जानकारी पाकिस्तान सरकार को दे दी। वीडियो में एक टीटीपी सदस्य ने पाकिस्तानी सेना और सरकार को नाकाबिल और क्रूर बताया, और कहा कि वे मुजाहिदीन के खिलाफ युद्ध करने में सक्षम नहीं हैं। टीटीपी का यह बयान पंजाब में मौजूद होने का दावा करता है और सीधे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को चुनौती






