सांकेतिक तस्वीर, (सो.सोशल मीडिया)
वाशिंगटन: अमेरिका में एक फ्लाइट को उस समय आपात स्थिति में उतारना पड़ा जब एक यात्री ने उड़ान के दौरान बम की धमकी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, 27 वर्षीय एक यात्री ने अपने सहयात्री से कहा कि उसके पास जो लैपटॉप है, वह एक बम है। यह सुनने के बाद पूरे फ्लाइट में हड़कंप मच गया।
इसके बाद तुरंत विमान कर्मियों और सुरक्षा अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई। यूएसए टुडे के अनुसार, सभी यात्री और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। यह एलीगेंट एयर की फ्लाइट थी, जो नॉर्थ कैरोलिना के एशविले से फ्लोरिडा के पुंटा गोर्डा जा रही थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट के उड़ान में होने के दौरान 27 वर्षीय ताज मलिक टेलर ने कथित तौर पर एक सहयात्री को बताया कि उसके पास बम है। पिनेलस काउंटी शेरिफ विभाग के बयान में कहा गया कि उस यात्री ने तुरंत यह जानकारी फ्लाइट अटेंडेंट को दी। विमान में मौजूद कई अन्य यात्रियों ने भी टेलर को यह कहते हुए सुना कि उसके पास बम है।
बांग्लादेश की ताकत बढ़ाएगा ये मुस्लिम देश, सैन्य मदद को है तैयार, मची हलचल
इसके तुरंत बाद पायलट ने निर्णय लिया कि विमान को वापस सेंट पीट-क्लियरवाटर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा जाए, जहां से उड़ान शुरू हुई थी। वहां पहले से ही बम निरोधक दस्ते और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की टीमें तैनात थीं। जांच के दौरान कोई विस्फोटक नहीं मिला। टेलर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर बम की झूठी धमकी देने का आरोप लगाया गया है। इस अपराध के लिए उसे 5 साल तक की जेल, 25,000 डॉलर तक का जुर्माना, या दोनों सज़ा हो सकती है।
टेलर ने कथित रूप से एफबीआई को अपना लैपटॉप दिखाते हुए कहा, “इसमें बम है।” इस दावे के चलते एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय के लिए हवाई अड्डे का संचालन रोकना पड़ा। सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की गहन जांच की, लेकिन कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला। रिपोर्टों के अनुसार, टेलर ने अधिकारियों को बताया कि वह हाल ही में एक मानसिक स्वास्थ्य केंद्र से छुट्टी पाकर निकला है। इस मामले की जांच अब संघीय जांच एजेंसी एफबीआई के हवाले कर दी गई है। एलीगेंट एयरलाइंस ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है और प्रभावित लोगों को 100 डॉलर का ट्रैवल वाउचर दिया है।