Birbhum Coal Mine Blast | X
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में सोमवार यानी 07 अक्टूबर को एक कोयला खदान में हुए भीषण विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना भदुलिया ब्लॉक की गंगारामचक-भदुलिया कोयला खदान में हुई। बता दें विस्फोट के वक्त डेटोनेटर ले जाया जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।
पुलिस के अनुसार, घटना सुबह करीब 10:30 बजे हुई। अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं और बचाव कार्य जारी है। स्थानीय विधायक और भाजपा नेता अनूप साहा ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी दी कि विस्फोट में पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। उनका कहना है कि विस्फोटक सामग्री को सावधानीपूर्वक हैंडल नहीं किया गया, जिससे यह हादसा हुआ। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
वहीं, पश्चिम बंगाल विद्युत विकास निगम लिमिटेड (डब्ल्यूबीपीडीसीएल) के अधिकारियों ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। डब्ल्यूबीपीडीसीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पी बी सलीम ने बताया कि विस्फोट खदान के ‘डंप यार्ड’ में हुआ, जहां खदान का संचालन कर रही एजेंसी के कर्मचारी काम कर रहे थे। उन्होंने यह भी बताया कि प्रभावित श्रमिकों को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है।
घटनास्थल पर किस कारण ये विस्फोट हुआ इसकी जांच शुरू कर दी गई है। डब्ल्यूबीपीडीसीएल ने बताया कि उसकी खदान में हुए इस हादसे के पीछे किस वजह से विस्फोट हुआ, इसका पता लगाया जा रहा है। डब्ल्यूबीपीडीसीएल पश्चिम बंगाल सरकार की स्वामित्व वाली एक प्रमुख कंपनी है, जिसके पास राज्य में पांच बिजली संयंत्र हैं। कंपनी की कुल स्थापित क्षमता 4,265 मेगावाट है और चालू वित्त वर्ष में इसमें 660 मेगावाट अतिरिक्त तापीय क्षमता जोड़ने की योजना है।
एजेंसी इनपुट के साथ।
ये भी पढ़ें – पश्चिम बंगाल : सिलीगुड़ी में थाईलैंड के यक्ष मंदिर की थीम पर बना अनोखा दुर्गा पूजा पंडाल, यहां देखिए वीडियो